
।।?️।।
??जय श्री राम??
?? सुप्रभातम् ??
?««« आज का राशिफल एवं पंचांग »»»?
कलियुगाब्द……………………..5122
विक्रम संवत्…………………….2077
शक संवत्………………………..1942
मास………………………………अश्विन
पक्ष………………………………..कृष्ण
तिथी……………………………..सप्तमी
रात्रि 02.03 पर्यंत पश्चात अष्टमी
रवि………………………….दक्षिणायन
सूर्योदय………….प्रातः 06.12.29 पर
सूर्यास्त…………संध्या 06.36.38 पर
सूर्य राशि…………………………..सिंह
चन्द्र राशि…………………………वृषभ
गुरु राशि……………………………धनु
नक्षत्र…………………………..कृत्तिका
प्रातः 11.12 पर्यंत पश्चात रोहिणी
योग……………………………….हर्षण
संध्या 06.07 पर्यंत पश्चात वज्र
करण………………………………विष्टि
दोप 01.05 पर्यंत पश्चात बव
ऋतु………………………………..शरद
दिन……………………………..बुधवार
?? आंग्ल मतानुसार :-
09 सितम्बर सन 2020 ईस्वी ।
?? राहुकाल :-
दोपहर 12.23 से 01.56 तक ।
? उदय लग्न मुहूर्त :-
सिंह
04:34:23 06:46:17
कन्या
06:46:17 08:56:51
तुला
08:56:51 11:11:29
वृश्चिक
11:11:29 13:27:39
धनु
13:27:39 15:33:18
मकर
15:33:18 17:20:26
कुम्भ
17:20:26 18:54:00
मीन
18:54:00 20:25:11
मेष
20:25:11 22:05:54
वृषभ
22:05:54 24:04:31
मिथुन
24:04:31 26:18:13
कर्क
26:18:13 28:34:23
? दिशाशूल :-
उत्तरदिशा – यदि आवश्यक हो तो तिल का सेवन कर यात्रा प्रारंभ करें ।
? शुभ रंग……………………..हरा
प्रात: 07.46 से 09.18 तक अमृत
प्रात: 10.51 से 12.23 तक शुभ
दोप 03.27 से 04.59 तक चंचल
सायं 04.59 से 06.31 तक लाभ
रात्रि 07.59 से 09.27 तक शुभ ।
? आज का मंत्र :-
|| ॐ सुरवन्दितायै नम: ||
? संस्कृत सुभाषितानि :-
मलं स्वर्णगतं वह्निः हंसः क्षीरगतं जलम् ।
यथा पृथक्करोत्येवं जन्तोः कर्ममलं तपः ॥
अर्थात :-
जैसे सुवर्ण में रहे हुए मल को अग्नि, और दूध में रहे हुए पानी को हंस पृथक् करता है, उसी प्रकार तप प्राणीयों के कर्ममल को पृथक् करता है ।
? आरोग्यं :-
ब्राम्ही के उपयोग एवं उपचार :-
मिर्गी (अपस्मार) होने पर :-
14 से 28 मिलीलीटर ब्राह्मी की जड़ का रस या 3 से 6ग्राम चूर्ण को दिन में3 बार 100 से 250 मिलीलीटर दूध के साथ लेने से मिर्गी का रोग ठीक हो जाता है।
धातु क्षय (वीर्य का नष्ट होना) :-
15 ब्राह्मी के पत्तों को दिन में 3 बार सेवन करने से वीर्य के रोग का नष्ट होना कम हो जाता है।
आंखों की बीमारी में :-
3 से 6 ग्राम ब्राह्मी के पत्तों को घी में भूनकर सेंधानमक के साथ दिन में 3 बार लेने से आंखों के रोग में लाभ होता है।
आंखों का कमजोर होना :-
3 से 6 ग्राम ब्राह्मी के पत्तों का चूर्ण भोजन के साथ लेने से आंखों की कमजोरी दूर हो जाती है।
स्मरण शक्ति वर्द्धक :-
10 मिलीलीटर सूखी ब्राह्मी का रस, 1 बादाम की गिरी, 3 ग्राम कालीमिर्च को पानी से पीसकर 3-3 ग्राम की टिकिया बना लें। इस टिकिया को रोजाना सुबह और शाम दूध के साथ रोगी को देने से दिमाग को ताकत मिलती है।
? राशि फलादेश मेष :-
(चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)
किसी अपने ही वाले व्यक्ति से कहासुनी हो सकती है। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। नकारात्मकता रहेगी। यात्रा में जल्दबाजी न करें। क्रोध व उत्तेजना पर नियंत्रण रखें। आवश्यक वस्तु गुम हो सकती है। व्ययवृद्धि होगी। दूसरों के कार्य कर पाएंगे।
? राशि फलादेश वृष :-
(ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
व्यावसायिक कार्य के लिए लंबी यात्रा की योजना बनेगी। पार्टनरों का सहयोग प्राप्त होगा। डूबी हुई रकम प्राप्त हो सकती है। निवेश शुभ रहेगा। धनलाभ में वृद्धि के योग हैं। कारोबार अच्छा चलेगा। पारिवारिक सुख-शांति बनी रहेगी। जल्दबाजी न करें।
?? राशि फलादेश मिथुन :-
(का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)
मित्रों का सहयोग लाभ में वृद्धि करेगा। कारोबार अच्छा चलेगा। नए काम मिलने की संभावना है। आय के स्रोत बढ़ेंगे। घर-बाहर सभी तरफ से सहयोग प्राप्त होंगे। रुके कार्य पूर्ण होंगे। भाग्य की अनुकूलता है। भरपूर प्रयास करें। नौकरी में सफलता मिलेगी।
? राशि फलादेश कर्क :-
(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
राजकीय सहयोग प्राप्त होगा। रुके कार्यों में गति आएगी। किसी तीर्थयात्रा की योजना बनेगी। प्रभावशाली व्यक्तियों से मेलजोल बढ़ेगा। तंत्र-मंत्र में रुझान रहेगा। व्यापार-व्यवसाय अच्छा चलेगा। व्यस्तता के चलते स्वास्थ्य नरम हो सकता है।
? राशि फलादेश सिंह :-
(मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
झंझटों में न पड़ें। वाहन, मशीनरी व अग्नि आदि के प्रयोग में लापरवाही न करें। आय में कमी हो सकती है। धनहानि की आशंका बनती है। न चाहकर भी विवाद हो सकता है। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। दूसरों की अपेक्षा बढ़ेगी।
??
राशि फलादेश कन्या :-
(ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
कारोबार में वृद्धि होगी। आय के नए स्रोत प्राप्त हो सकते हैं। पारिवारिक सुख-शांति बनी रहेगी। राजकीय सहयोग प्राप्त होगा। धन प्राप्ति सुगम होगी। कुंआरों को वैवाहिक प्रस्ताव प्राप्त हो सकता है। व्यय होगा। भाइयों का सहयोग समय पर मिलेगा।
(रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
रोजगार में वृद्धि होगी। आय के नए स्रोत मिलेंगे। कोई बड़ा काम होने से प्रसन्नता में वृद्धि होगी। नौकरी में अधिकार बढ़ सकते हैं। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। संपत्ति के बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं। प्रतिद्वंद्विता कम होगी। वाणी पर नियंत्रण रखें। भाग्य की अनुकूलता रहेगी।
? राशि फलादेश वृश्चिक :-
(तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
पार्टी व पिकनिक का आनंद प्राप्त होगा। स्वादिष्ट भोजन का आनंद मिलेगा। व्यस्तता के चलते स्वास्थ्य कमजोर हो सकता है। बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे। संगीत इत्यादि में रुचि रहेगी। नए विचार मन में आएंगे। परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी। लेन-देन में सावधानी रखें।
? राशि फलादेश धनु :-
(ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)
थकान व कमजोरी रह सकती है। मेहनत अधिक होगी। नौकरी में अधिकारी की अपेक्षा बढ़ेगी। कोई नकारात्मक सूचना मिल सकती है। दूसरों के कार्य में हस्तक्षेप न करें। वाणी में हल्के शब्दों का प्रयोग न करें। व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा। आय में निश्चितता रहेगी।
? राशि फलादेश मकर :-
(भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)
किसी बड़े कार्य के होने की संभावना है। प्रसन्नता में वृद्धि होगी। जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। सामाजिक कार्य करने के अवसर प्राप्त होंगे। मान-सम्मान मिलेगा। थोड़े प्रयास से अधिक लाभ होगा। आलस्य न कर भरपूर प्रयास करें।
? राशि फलादेश कुंभ :-
(गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
पुराने मित्र व रिश्तेदारों से मेल बढ़ेगा। संपर्क बनाएं। आय में वृद्धि होगी। व्यस्तता के चलते स्वास्थ्य खराब हो सकता है। सभी तरफ से अच्छे समाचार प्राप्त होंगे। उत्साह व प्रसन्नता में वृद्धि होगी। काम में मन लगेगा। नौकरी में मातहतों का साथ मिलेगा।
? राशि फलादेश मीन :-
(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
नए काम मिल सकते हैं। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। व्यापार-व्यवसाय अच्छा चलेगा। नवीन वस्त्राभूषण पर व्यय होगा। मनोरंजक यात्रा की योजना बनेगी। राजकीय बाधा संभव है। अपेक्षित कार्य समय पर पूरे होने से प्रसन्नता रहेगी। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा।
।। ? शुभम भवतु ? ।।
???? भारत माता की जय ??

।। सुप्रभातम् ।।
।। संस्था जय हो ।।
।। दैनिक राशि – फल ।।
आज दिनांक 09 सितंबर 2020 बुधवार संवत् 2077 मास प्रथम आश्विन ( शुद्ध ) कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि मध्य रात्रि पश्चात् 02:09 बजे तक रहेगी पश्चात् अष्टमी तिथि लगेगी । आज सूर्योदय प्रातःकाल 06:10 बजे एवं सूर्यास्त सायं 06:37 बजे होगा । कृतिका नक्षत्र प्रातः 11:17 बजे तक रहेगा पश्चात् रोहिणी नक्षत्र आरंभ होगा । आज का चंद्रमा कुंभ राशि मे दिन रात भ्रमण करते रहेंगे । आज का राहुकाल दोपहर 12:26 से 01:59 बजे तक रहेगा । दिशाशूल उत्तर दिशा में रहेगा यदि आवश्यक हो तो तिल का सेवन कर यात्रा आरंभ करें । जय हो ।
–: विशेष :–
आज भद्रा दोपहर 01:08 बजे तक रहगी , मंगल वक्री मध्य रात्रि पश्चात् 03:53 बजे से , सप्तमी का श्राद्ध ।
ज्योतिषाचार्य
डाँ. पं. अशोक नारायण शास्त्री
श्री मंगलप्रद् ज्योतिष कार्यालय
245, एम. जी. रोड ( आनंद चौपाटी ) धार, एम. पी.
मो. नं. 9425491351
आज का राशिफल
मेष :~ आज आपके तन – मन का स्वास्थ्य मध्यम रहेगा । खर्च की चिंता से मन अशांत रहेगा । वाणी पर संयम रखना अतिआवश्यक है । घर के अतिरिक्त बाहर का खाना – पीना टालें । ऑफिस के स्त्री सहकर्मियों से आपको लाभ होगा । मन में नकारात्मक एवं उदासीन विचार न आने दे । आर्थिक दृष्टिकोण से दिन मध्यम है ।
वृषभ :~ शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य बहुत अच्छा रहेगा । आपके चौकसी के गुण किसी भी कार्य को बेहतर रूप से संपन्न करवाने में सहायक होंगे । आप के लिए कार्य के प्रति एकाग्र होना सरल रहेगा । धन लाभ है एवं धन सम्बंधि विषयों को सुयोजित करेंगे । परिवारजनों के साथ समय सुखपूर्वक बीतेगा ।
मिथुन :~ आज आपका दिन शारीरिक एवं मानसिक अस्वस्थता के साथ व्यग्रता से बीतेगा । शारीरिक कष्ट , विशेषकर आँखो में पीडा हो सकती है । परिवारजनों और स्नेहियों के साथ कोई घटना घट सकती है । आपकी बात – चीत या व्यवहार से किसी को कोई भ्रम न हो इसका ध्यान रखें । दुर्घटना से संभले ही । आय की अपेक्षा खर्च अधिक होगा ।
कर्क :~ आप का दिन आनंद व उल्लास में बीतेगा । व्यापार में लाभ व आय के स्रोत में बढ़ोतरी होगी । मित्रों से हुई मुलाकात से आनंद होगा । शारीरिक एवं मानसिक आरोग्य अच्छा रहेगा । धन का सुयोजित आयोजन होगा ।
सिंह :~ आपके दृढ़ मनोबल एवं भरपूर आत्मविश्वास से हर कार्य सफलतापूर्वक संपन्न होगा । व्यवसाय में आपकी प्रतिभा बढ़ सकती है । पदोन्नति संभवतः है । पिता की संपत्ति से लाभ होगा । कला एवं खेल-कूद में निपुण व्यक्तियों को अपनी प्रतिभा दर्शाने का मौका मिलेगा । सरकार के साथ धन का व्यवहार सफल रहेगा । जमीन – मकान के दस्तावेजी कार्यों के लिए समय योग्य है ।
कन्या :~ आज आपका दिन बहुत शुभ है । धार्मिक कार्य एवं यात्रा के लिए समय अनुकूल है । मित्रों एवं सम्बंधियों से मुलाकात से आनंद होगा । स्त्री मित्रों से लाभ होगा । विदेशगमनोत्सुक के लिए अनुकूल परिस्थितियों का निर्माण होगा । विदेश स्थित स्नेहीजनों के समाचार मिलने से आनंद होगा । भाई – बहनों से व आर्थिक रूप से लाभ होगा ।
तुला :~ आप वाणी पर संयम रखें , सरकार विरोधी प्रवृत्तियों , क्रोध से बचें । नए संबंध अनिष्टकारक हो सकते हैं । आर्थिक संकट आ सकता है । ऐसे समय में ईश्वर की आराधना एवं आध्यात्मिकता आपके मन को शांति प्रदान कर सकती है ।
वृश्चिक :~ आज आप सामान्य दैनिक कार्यों को भुलाकर आनंद – प्रमोद में खोए रह सकते हैं । किसी मनोरंजन स्थल या पर्यटनस्थल पर जाने से मन अतिप्रसन्न होगा । समाज में मान – सम्मान की प्राप्ति होगी । मित्रों – स्वजनों के साथ घूमना – फिरना आनंद प्रद हो सकता है ।
धनु :~ आज का दिन आपके लिए हर्षोल्लास का रहेगा । परिवार में आनंद का वातावरण रहेगा , जिससे आपका मन प्रफुल्लित होगा । आपका शारीरिक स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा । व्यवसाय में भी दिन लाभदायी रहेगा । सहकर्मियों का सहयोग और आर्थिक लाभ होगा ।
मकर :~ आज आप निर्णायत्मकता के अभाव व मन के चिंताग्रस्त से असमंजस में रहोगे । स्वास्थ्य के विषय में भी चिंता रहेगी । दफ्तर में उच्च अधिकारियों की नाराजगी का सामना करना पड़ेगा । संतानों के साथ मतभेद होने की संभावना है व उनके आरोग्य की चिंता भी रहेगी ।
कुंभ :~ आज आपका मन बहुत संवेदनशील एवं मानसिक अस्वस्थता रहेगी । विद्योपार्जन करने वालों को सफलता मिलेगी । जमीन – मकान – वाहन आदि के दस्तावेजी कार्यों के दौरान विशेष ध्यान रखें ।
मीन :~ अत्यावश्यक निर्णयों के लिए आज श्रेष्ठ दिन है । आपकी सृजनात्मक शक्तियों में वृद्धि होगी । वैचारिक दृढ़ता एवं मानसिक स्थिरता से कार्यसफलता में सरलता होगी । जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा । किसी पर्यटन स्थल की सैर से मन प्रसन्न रहेगा । स्वजनों से निकटता बढ़ेगी । सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी । ( डाँ. अशोक शास्त्री )
।। शुभम् भवतु ।। जय सियाराम ।।
।। जय श्री कृष्ण ।। जय गुरूदेव ।।