
।। ? ।।
??जय श्री राम??
?? सुप्रभातम् ?
?««« आज का राशिफल एवं पञ्चांग »»»?
कलियुगाब्द…………………….5122
विक्रम संवत्……………………2077
शक संवत्………………………1942
मास…………………………….अश्विन
पक्ष………………………………कृष्ण
तिथी………………………..एकादशी
रात्रि 03.१३ पर्यंत पश्चात द्वादशी
रवि………………………..दक्षिणायन
सूर्योदय………..प्रातः 06.13.15 पर
सूर्यास्त……….संध्या 06.32.46 पर
सूर्य राशि………………………….सिंह
चन्द्र राशि………………………मिथुन
गुरु राशि…………………………..धनु
नक्षत्र…………………………..पुनर्वसु
दोप 04.24 पर्यंत पश्चात पुष्य
योग……………………………..वरिघ
दोप 03.51 पर्यंत पश्चात परिघ
करण……………………………..बव
दोप 03.45 पर्यंत पश्चात बालव
ऋतु………………………………शरद
दिन……………………………रविवार
?? आंग्ल मतानुसार :-
13 सितम्बर सन 2020 ईस्वी ।
? शुभ रंग…………………….लाल
दोप 11.58 से 12.46 तक ।
?? राहुकाल :-
संध्या 04.57 से 06.28 तक ।
? उदय लग्न मुहूर्त :-
सिंह
04:18:37 06:30:30
कन्या
06:30:30 08:41:05
तुला
08:41:05 10:55:43
वृश्चिक
10:55:43 13:11:53
धनु
13:11:53 15:17:31
मकर
15:17:31 17:04:40
कुम्भ
17:04:40 18:38:13
मीन
18:38:13 20:09:25
मेष
20:09:25 21:50:08
वृषभ
21:50:08 23:48:45
मिथुन
23:48:45 26:02:27
कर्क
26:02:27 28:18:37
? दिशाशूल :-
पश्चिमदिशा – यदि आवश्यक हो तो दलिया, घी या पान का सेवनकर यात्रा प्रारंभ करें ।
प्रात: 07.47 से 09.18 तक चंचल
प्रात: 09.18 से 10.50 तक लाभ
प्रात: 10.50 से 12.21 तक अमृत
दोप. 01.53 से 03.24 तक शुभ
सायं 06.27 से 07.56 तक शुभ
संध्या 07.56 से 09.24 तक अमृत
रात्रि 09.24 से 10.53 तक चंचल ।
? आज का मंत्रः
।। ॐ प्रज्ञापारमितायै नम: ।।
संस्कृत सुभाषितानि :-
रागद्वैषौ यदि स्यातां तपसा किं प्रयोजनम् ।
तावेव यदि न स्यातां तपसा किं प्रयोजनम् ॥
अर्थात :-
यदि राग-द्वेष कायम हो तो तप का क्या मतलब ? और यदि वे दोनों न हो तो तप की क्या जरुरत ?
? आरोग्यं सलाह :-
अनानास के कुछ औषधीय गुण :-
१- अनानास फल के रस में मुलेठी, बहेड़ा और मिश्री मिलाकर सेवन करने से दमे और खाँसी में लाभ होता है|
२- यदि शरीर में खून की कमी हो तो अनानास खाने व रस पीने से बहुत लाभ होता है | इसके सेवन से रक्तवृद्धि होती है और पाचनक्रिया तेज़ होती है |
३- अनानास के पके फल के बारीक टुकड़ों में सेंधानमक और कालीमिर्च मिलाकर खाने से अजीर्ण दूर होता है |
४- अनानास के पत्तों का काढ़ा बनाकर उसमें बहेड़ा और छोटी हरड़ का चूर्ण मिलाकर देने से अतिसार और जलोदर में लाभ होता है |
? राशि फलादेश मेष :-
(चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)
घर में अतिथियों का आगमन होगा। व्यय होगा। आत्मसम्मान बना रहेगा। व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा। किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त हो सकता है। विवाद को बढ़ावा न दें। चिंता तथा तनाव रहेंगे। उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त होगी। प्रसन्नता में वृद्धि होगी।
? राशि फलादेश वृष :-
(ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
यात्रा लाभदायक रहेगी। नवीन वस्त्राभूषण पर व्यय हो सकता है। कोई बड़ा लाभ होने के योग हैं। जोखिम न लें। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। समय की अनुकूलता का लाभ लें। प्रमाद न कर प्रयास भरपूर करें। घर-बाहर वातावरण सुखद रहेगा।
?? राशि फलादेश मिथुन :-
(का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)
विवेक से कार्य करें। लेन-देन में सावधानी रखें। विवाद को बढ़ावा न दें। मानसिक ऊहापोह बनी रहेगी। फालतू खर्च होगा। कर्ज लेना पड़ सकता है। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। कुसंगति से बचें। कारोबार ठीक चलेगा। नौकरी में अपेक्षाएं बढ़ सकती हैं।
? राशि फलादेश कर्क :-
(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
नए काम हाथ में आएंगे। डूबी हुई रकम प्राप्त हो सकती है। शेयर मार्केट व म्युचुअल फंड इत्यादि मनोनुकूल लाभ देगा। लंबी दूरी की यात्रा सफल रहेगी। नौकरी में उच्चाधिकारी प्रसन्न रहेंगे। नए लोगों से संपर्क लाभदायी रहेगा। जोखिम न उठाएं।
? राशि फलादेश सिंह :-
(मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
रिश्तेदारों तथा मित्रों का सहयोग करने का अवसर प्राप्त होगा। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। नौकरी में प्रभाव बढ़ सकता है। आर्थिक नीति में सुधार होगा। कार्यस्थल पर परिवर्तन की संभावना है। कारोबार अच्छा चलेगा। स्वास्थ्य को नजरअंदाज न करें। जोखिम न उठाएं।
??
राशि फलादेश कन्या :-
(ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
कानूनी अड़चन दूर होकर स्थिति लाभदायक बनेगी। नए कार्य मिल सकते हैं। आय में वृद्धि होगी। तंत्र-मंत्र में रुचि जागृत होगी। किसी विशेष व्यक्ति का मार्गदर्शन प्राप्त हो सकता है। पारिवारिक सहयोग मिलता रहेगा। प्रतिद्वंद्विता में वृद्धि चिंता देगी।
(रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
अपेक्षाकृत कार्यों में विलंब होगा। तनाव रहेगा। पुराना रोग उभर सकता है। व्यापार की गति धीमी रह सकती है। चोट व दुर्घटना से शारीरिक हानि हो सकती है। लापरवाही से बचें। लेन-देन में जल्दबाजी न करें। समय नेष्ट है। नौकरी में कार्यभार रहेगा। विवाद न करें।
? राशि फलादेश वृश्चिक :-
(तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
भाग्य का साथ रहेगा। प्रेम-प्रसंग सुदृढ़ होंगे। पार्टनरों से मतभेद दूर होंगे। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। कानूनी अड़चन दूर होकर लाभ की स्थिति बनेगी। काफी समय से लंबित कार्य पूर्ण होने के योग हैं। भरपूर प्रयास करें। आशंका का निवारण होगा।
? राशि फलादेश धनु :-
(ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)
कारोबार से बड़ा लाभ हो सकता है। रोजगार में वृद्धि होगी। पारिवारिक सहयोग से काम बनते चले जाएंगे। जीवन सुखमय गुजरेगा। किसी अपने ही व्यक्ति से कहासुनी हो सकती है। भूमि व भवन आदि की खरीद-फरोख्त की योजना बनेगी। विवाद की स्थिति को टालें।
? राशि फलादेश मकर :-
(भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)
पार्टी व पिकनिक व स्वादिष्ट भोजन का आनंद प्राप्त होगा। संगीत व चित्रकारी आदि में रुचि जागृत होगी। जीवनसाथी के सहयोग से प्रसन्नता में वृद्धि होगी। व्यापार-व्यवसाय अच्छा चलेगा। रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। नौकरी में नया कार्य कर पाएंगे।
? राशि फलादेश कुंभ :-
(गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
शोक समाचार की प्राप्ति की संभावना है, धैर्य रखें। विवाद को बढ़ावा न दें। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। मेहनत अधिक होगी। थकान व कमजोरी रह सकती है। स्वास्थ्य को नजरअंदाज न करें। यात्रा में अनावश्यक जोखिम न लें। आय बनी रहेगी।
? राशि फलादेश मीन :-
(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
उच्चाधिकारी की प्रसन्नता प्राप्त होगी। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। सहकर्मी साथ देंगे। व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा। मेहनत का फल मिलेगा। नौकरी में जवाबदारी बढ़ सकती है। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। प्रसन्नता रहेगी।
।। ? शुभम भवतु ? ।।
???? भारत माता की जय ??

।। सुप्रभातम् ।।
।। संस्था जय हो ।।
।। दैनिक राशि – फल ।।
आज दिनांक 13 सितंबर 2020 रविवार संवत् 2077 मास प्रथम आश्विन ( शुद्ध ) कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि तिथि मध्य रात्रि पश्चात 03:17 बजे तक रहेगी पश्चात् द्वादशी तिथि लगेगी । आज सूर्योदय प्रातःकाल 06:11 बजे एवं सूर्यास्त सायं 06:34 बजे होगा । पुनर्वसु नक्षत्र दोपहर 02:28 बजे तक रहेगा पश्चात् पुष्य नक्षत्र आरंभ होगा । आज का चंद्रमा मिथुन राशि मे प्रातः 10:41 बजे तक भ्रमण करते हुए कर्क राशि में प्रवेश करेंगे । आज का राहुकाल सायं 05:03 से 06:34 बजे तक रहेगा । अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12:02 से 12:50 बजे तक रहेगा । दिशाशूल पश्चिम दिशा मे रहेगा यदि आवश्यक हो तो दलिया का सेवन कर यात्रा आरंभ करें । जय हो ।
–: विशेष :–
आज एकादशी तिथि का श्राद्ध
ज्योतिषाचार्य
डाँ. पं. अशोक नारायण शास्त्री
श्री मंगलप्रद् ज्योतिष कार्यालय
245, एम. जी. रोड ( आनंद चौपाटी ) धार, एम. पी.
मो. नं. 9425491351
आज का राशिफल
मेष :~ आज आपका मन वैचारिक धरातल पर मानसिक व्यग्रता रहेगी साथ किसी के साथ वाद – विवाद में न पडे । स्वजनों , स्नेहीजनों के साथ मनदुःख होगा । आपका मानभंग न हो इसका ध्यान रखें । नए कार्य के प्रारंभ में निष्फल रहेंगे ।
वृषभ :~ आर्थिक आयोजन प्रारंभ में कुछ अड़चन के साथ पूर्ण होंगे । व्यावसायिक क्षेत्र में सहयोग का वातावरण रहेगा । शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा । पूंजी निवेश सावधानी पूर्वक करें । नए कार्यों का प्रारंभ कर सकेंगे ।
मिथुन :~ आपके दिन का प्रारंभ शारीरिक और मानसिक स्वस्थता के साथ होगा । खर्च अधिक न हो इसका ध्यान रखें । आर्थिक लाभ होगा तो अवश्य परंतु मध्याहन के बाद धन का आयोजन प्रारंभ में खोता हुआ और बाद में पूर्ण होता हुआ लगेगा । पूंजी निवेश संभलकर करें । सहकर्मचारियों का सहयोग प्राप्त होगा ।
कर्क :~ आज आपके धन की आय और व्यय अधिक होगा । आंखो के दर्द से व्यग्रता होगी , साथ में मानसिक चिंता भी रहेगी । वाणी और व्यवहार में ध्यान रखें । भ्रांति न हो ध्यान रखें । मध्याहन के बाद आपकी समस्या से परिवर्तन आएगा । आर्थिक दृष्टि से भी लाभ होगा । शारीरिक और मानसिक परिस्थिति में भी सुधार होगा ।
सिंह :~ आपका आज प्रातःकाल आनंदप्रद और लाभप्रद रहेगा । व्यवसाय और व्यापार के क्षेत्र में लाभ होगा । सामाजिक क्षेत्र में प्रशंसा होगी । वसूली के पैसे आएँगे । स्वास्थ्य कुछ नरम – गरम रहेगा । वाणी में संयम रखें , असंयम से किसी से तकरार , झगडा हो सकता है ।
कन्या :~ आपका आज का प्रातःकाल आनंदप्रद और लाभप्रद रहेगा । व्यवसाय और व्यापार के क्षेत्र में लाभ होगा । सामाजिक क्षेत्र में आपकी प्रशंसा होगी । वसूली के पैसे आएँगे । परिवार में भी आनंद का वातावरण रहेगा । वाणी में संयम रखें , असंयम से किसी से तकरार , झगडा हो सकता है ।
तुला :~ आज आपको शारीरिक और मानसिक सुख अच्छा रहेगा । व्यवसाय , व्यापार में उत्साहपूर्वक कार्य करेंगे । पदोन्नति होगी । सरकारी कार्य सरलतापूर्वक संपन्न होंगे । सामाजिक दृष्टिकोण से मान – सन्मान बढे़गा । धन के निवेश के लिए समय अनुकूल है ।
वृश्चिक :~ आज विरोधियों और प्रतिस्पर्धियों के साथ वाद – विवाद में आप न पडें । व्यवसाय या व्यापार में परिस्थिति अनुकूल नहीं होगी । संतानों के साथ मतभेद होगा । परंतु मध्याहन के बाद घर , कार्यालय या व्यावसायिक स्थल पर उपरी कर्मचारियों का व्यवहार नकारात्मक होगा । व्यवसाय में पदोन्नति के योग है ।
धनु :~ आज आप सावधानी बरते । क्रोध करने से हानि होगी । शारीरिक और मानसिक अस्वस्थता से व्यग्र रहेंगे । व्यावसायिक क्षेत्र में कर्मचारीयों का व्यवहार नकारात्मक रहेगा । संतानों के प्रश्नों के विषय में चिंता सताएगी ।
मकर :~ आज रुचिकर स्वजनों के साथ घूमने – फिरने का और खान – पान का प्रसंग उपस्थित होगा । वाहन – सुख मिलेगा तथा मान – सन्मान भी मिलेगा । परंतु मध्याहन के बाद आपको शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बिगडे़गा । अधिक खर्च होगा । स्वभाव में क्रोध अधिक रहेगा ।
कुंभ :~ आज आपको कार्य – सफलता और यश – कीर्ति मिलेंगी । शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा । सामाजिक मान – प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी । मध्याहन के बाद मनोरंजन का कार्यक्रम बनाएँगे । जिसमे मित्रों , स्वजनों का भी समावेश करेंगे ।
मीन :~ आजका आपका दिन अच्छी तरह से बीतेगा । कला में आपकी अभिरुचि बढेगी । मित्रो से हुई भेट से आनंद होगा । विद्यार्थीयों के लिए अच्छा समय है । प्रियपात्र के साथ भेट होगी । स्वभाव में क्रोध अधिक रहेगा । विरोधियों से सफलता मिलेगी । अपूर्ण कार्य पूर्ण होंगे । ( डाँ. अशोक शास्त्री )
।। शुभम् भवतु ।। जय सियाराम ।।
।। जय श्री कृष्ण ।। जय गुरुदेव ।।