सुशांत सुसाइड केस में नया मोड़

सुशांत सिंह राजपूत की मौत की गुत्थी लगातार और उलझती चली जा रही है. इस केस में लगातार बदलते समीकरणों के चलते ये मामला अब काफी ज्यादा पेचीदा हो चुका है. हालांकि मामले में सीबीआई जांच के आदेश मिलने के बाद अब परिवार और फैन्स दोनों को ही बड़ी तसल्ली मिली है. देखना होगा कि मामले में अब आगे क्या नए तथ्य सामने आते हैं. उधर दूसरी तरफ सुशांत और दिशा सालियान की मौत को जोड़कर देखा जा रहा है.
सुप्रीम कोर्ट में दायर जनहित याचिका में कहा गया है कि सुशांत और उनकी मैनेजर रहीं दिशा सालियान की मौत की गुत्थी एक दूसरे से जुड़ी हुई है. याचिकाकर्ता विनीत धांडा ने इस मामले में मुंबई पुलिस द्वारा इस मामले की तहकीकात किए जाने की मांग की है साथ ही इस मामले में सीबीआई जांच के आदेश दिए जाने की बात कही है. बता दें कि सुशांत की मौत के कुछ महीने पहले एक्टर की पूर्व मैनेजर की मौत हुई थी.
सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान के सुसाइड के 57 दिन बाद मुंबई पुलिस ने लोगों से उनसे जुड़ी जानकारी मांगी है। मालवानी पुलिस ने मराठी में एक प्रेस नोट जारी किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि अगर किसी के पास दिशा सालियान की एक्सीडेंटल डेथ से जुड़ी जानकारी हो तो वे मलाड में मालवानी पुलिस को उपलब्ध कराएं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, 9 जून को 14वें माले से कूदकर दिशा ने सुसाइड किया था।
मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बिहार, महाराष्ट्र सरकार और सुशांत के पिता केके सिंह से 3 दिन में जवाब मांगा है। बताया जा रहा है कि इसी आदेश के बाद मुंबई पुलिस हरकत में आई और उन्होंने लोगों से दिशा से जुड़ी जानकारी साझा करने का आग्रह किया। क्योंकि कई लोग सुशांत की मौत को दिशा की मौत से जोड़कर देख रहे हैं।

रिया को गिरफ्तार करने से नहीं रोका जा सकता

सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान रिया चक्रवर्ती की उस अर्जी को खारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने अंतरिम राहत की मांग की थी। कोर्ट ने स्पष्ट रूप से कहा कि बिहार पुलिस रिया से पूछताछ कर सकती है। एडवोकेट ईशकरण सिंह भंडारी की मानें तो अंतरिम राहत की अर्जी अगर मंजूर हो जाती है तो अर्जी लगाने वाले को गिरफ्तार नहीं किया जा सकता। लेकिन रिया की अर्जी नामंजूर हुई है, इसका मतलब है कि बिहार पुलिस अगर चाहे तो उन्हें गिरफ्तार भी कर सकती है।

सुप्रीम कोर्ट ने और क्या कहा

बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा, ‘एक गिफ्टेड और टैलेंटेड आर्टिस्ट (सुशांत सिंह राजपूत) चला गया। असामान्य हालात में उनकी मौत हुई। सच्चाई सामने आनी चाहिए।’
इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने बीएमसी द्वारा पटना सिटी एसपी विनय तिवारी को जबरन क्वारैंटाइन किए जाने पर रिएक्शन दिया। कोर्ट ने कहा कि बिहार पुलिस के अफसर को क्वारैंटाइन करने से अच्छा मैसेज नहीं गया, भले ही महाराष्ट्र पुलिस की प्रोफेशनल रेपुटेशन अच्छी हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *