उज्जैन। जीजा-साला ने शराब मे जहर मिलाते हुए बनाया वीडियो तीनो ने एक साथ पिया, कैप्शन में लिखा — ‘मोहब्बत की वजह से ये दिन — देखें VIDEO

उज्जैन के उन्हेल में एक ही परिवार के तीन लोगों ने शराब में जहर मिलाकर पी लिया। दो की मौत हो गई, जबकि एक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीनों ने जहर खाने का वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दिया। मरने वाले दोनों युवक रिश्ते में साढ़ू थे। जबकि तीसरा साला लगता था।

मरने वाले दोनों युवक रिश्ते में साढ़ू थे। जबकि तीसरा बंटी साला लगता था।

परिवार वालों ने बताया कि अरुण सूर्यवंशी (20), रामप्रसाद (22) दोनों साढ़ू थे। बंटी (21) दोनों का साला है। तीनों ने शुक्रवार शाम चिमनगंज मंडी के ब्रिज के नीचे बैठकर शराब भरी गिलास में जहरीला पदार्थ डालकर पी लिया। इस दौरान उन्होंने वीडियो भी बनाया। इसमें से अरुण और रामप्रसाद की मौत हो गई। जबकि बंटी का इलाज जारी है।

वीडियो में तीनों शराब में जहर मिलाते दिखे

वीडियो में तीनों शराब में जहर मिलाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में फिल्मी गाना डालकर कैप्शन में लिखा ‘मोहब्बत की वजह से ये दिन, देख लो आप’। हालांकि वीडियो के अंत में दिखाई दे रहा है कि बंटी अपने हाथ से जहर मिला रहा है, इस दौरान अरुण या राम प्रसाद की आवाज आ रही है और वो बंटी को जहर जमीन पर गिराने की बात कह रहे हैं।

वीडियो में शराब भरी गिलास में जहर मिलाते दिख रहे हैं।

नाबालिग लड़की को भगा ले गया था अरुण जानकारी के मुताबिक पहले से शादीशुदा अरुण पंवासा थाना क्षेत्र से करीब तीन महीने पहले एक नाबालिग लड़की को लेकर भागा था। इस मामले में वो जेल चला गया। छूटने के बाद वो काम करने गुजरात चला गया था। इस दौरान उसकी पत्नी तारा उज्जैन में रहने वाले अपने भाई बंटी के पास रहने के लिए चली आई।

वह उज्जैन में ही रहना चाहती थी। शनिवार को अरुण के केस की तारीख थी। इसके लिए वो उज्जैन आया और साढ़ू और साले बंटी के साथ शराब में जहर मिलाकर पी लिया।

तीनों ने एक साथ जहर क्यों पीया, ये सस्पेंस

अरुण और रामप्रसाद की मौत के बाद सीएसपी सुमित अग्रवाल ने बताया कि शुरुआती जांच में पारिवारिक विवाद सामने आया है। तीनों ने जहर पांड्याखेड़ी ब्रिज के नीचे पीया था। जिसके बाद बंटी अपने घर बाइक से गया। अरुण और रामप्रसाद कैसे गए, ये पता नहीं चल पाया है। बंटी से पूछताछ के बाद आगे की जानकारी मिल पाएगी।

पत्नी को रील्स से पता लगी जहर खाने की बात

अरुण की पत्नी तारा ने बताया कि पति ने जैसे ही इंस्टाग्राम पर जहर पीने की रील पोस्ट की तो मैंने तत्काल उसे देख लिया था। अरुण को उसी वक्त फोन लगाया और पूछा कहां है। लेकिन उसने अपनी लोकेशन नहीं बताई। अरुण के परिजन ने बताया कि नाबालिग से प्यार के चक्कर में वो आत्महत्या करना चाहता था।

बंटी ने दोनों को जहर दिया पर खुद नहीं पीया

रामप्रसाद के मामा ने आरोप लगाया कि बंटी ने दोनों को जहर दिया लेकिन खुद नहीं पीया। वीडियो में भी बंटी हाथ डालकर जहर मिली शराब को नीचे फेंकता नजर आ रहा है। दोनों की मौत हो गई और इसीलिए बंटी बच गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *