विराट कोहली ने रिटायरमेंट की अटकलों के बीच तोड़ी चुप्पी, कही ये बात

रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने हाल ही में चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 जीता था. भारत की तीसरी बार चैम्पियंस ट्रॉफी जीत में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की अहम भूमिका रही थी. कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी, जबकि ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध सेमीफाइनल में भी किंग कोहली ने बल्ले से बेजोड़ प्रदर्शन किया था.

किंग कोहली ने रिटायरमेंट पर दिया बयान

चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले विराट कोहली के फॉर्म पर सवाल खड़े हो रहे थे क्योंकि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. अब कोहली ने चैम्पियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करके आलोचकों को करारा जवाब दिया है. कोहली ने ये भी स्पष्ट किया है कि वो फिलहाल संन्यास के बारे में नहीं सोच रहे हैं और खेल का आनंद ले रहे हैं. उनके अंदर प्रतिस्पर्धी भावना पूरी तरह से बरकरार है. कप्तान रोहित शर्मा ने भी चैम्पियंस ट्रॉफी जीत के बाद कोहली के बारे में संन्यास की चर्चाओं को खारिज कर दिया था.

विराट कोहली ने स्वीकार किया कि एक बार उन्होंने राहुल द्रविड़ के साथ अपने रिटायरमेंट के लिए उचित समय के बारे में चर्चा की थी, जो उनके करियर के अंतिम फेज के लिए एक योजनाबद्ध दृष्टिकोण को दर्शाता है. द्रविड़ ने कोहली को बस यह सलाह दी थी कि वह अपने जीवन में फिलहाल कहां मौजूद हैं, उसका पता लगाएं. कोहली ने संकेत दिए हैं कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-2025 उनका आखिरी ऑस्ट्रेलिया दौरा था और वो 4 साल बाद शायद ही ऑस्ट्रेलिया का दौरा कर पाएं.।

विराट कोहली ने ‘आरसीबी इनोवेशन लैब’ इंडियन स्पोर्ट्स समिट के दौरान कहा, ‘मेरे लिए हालिया ऑस्ट्रेलिया दौरा काफी निराशाजनक रहा था. हो सकता है चार साल बाद मैं फिर से ऑस्ट्रेलिया का दौरा न कर पाऊं. मेरे पास इसे ठीक करने का मौका नहीं है. इसलिए आपके साथ अपने जीवन में जो कुछ भी हुआ है, उसे स्वीकार करना होगा. 2014 के इंग्लैंड दौरे का हिसाब 2018 में मैंने बराबर किया क्योंकि उसे करने का मौका था.’

‘जब आप निराशा के बारे में सोचना…’

विराट कोहली कहते हैं- जब आप बाहर से निराशा के बारे में सोचना शुरू करते हैं, तो आप खुद पर और अधिक बोझ डालना शुरू कर देते हैं. यह कुछ ऐसा है जिसका मैंने ऑस्ट्रेलिया में भी अनुभव किया है क्योंकि मैंने पहले टेस्ट में अच्छा स्कोर बनाया था. मैंने सोचा कि चलो, चलते हैं. मेरे लिए एक और बड़ी सीरीज होने वाली है. लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

विराट कोहली ने बताया, ‘घबराइए नहीं. मैं कोई घोषणा नहीं कर रहा हूं. अभी तक सब कुछ ठीक है. मुझे अब भी खेलना पसंद है. यह काफी हद तक आनंद, प्रतिस्पर्धी भावना और खेल के प्रति प्यार पर निर्भर करता है. जब तक यह है, मैं खेलना जारी रखूंगा. जैसा कि मैंने आज कहा कि मैं किसी उपलब्धि के लिए नहीं खेल रहा हूं.’

उन्होंने कहा, ‘आप जानते हैं कि प्रतिस्पर्धी भावना आपको संन्यास के सवाल का जवाब नहीं ढूंढने देती है. इस बारे में राहुल द्रविड़ से मेरी बहुत दिलचस्प बातचीत हुई. उन्होंने मुझे कहा कि आप अपने जीवन में किस जगह हैं, इसका पता लगाएं और इसका जवाब इतना आसान नहीं है. हो सकता है कि आप एक बुरे दौर से गुजर रहे हों और आपको लगे कि बस यही है. लेकिन हो सकता है कि ऐसा नहीं हो. लेकिन जब भी समय आएगा तो मेरी प्रतिस्पर्धी भावना मुझे इसे स्वीकार करने की अनुमति नहीं देगी.’

36 वर्षीय विराट कोहली ने‌ आगे कहा, ‘शायद एक और महीना. शायद छह और महीने. इसलिए मुझे लगता है कि यह एक अच्छा संतुलन है. अपने जीवन के इस समय में मैं बहुत खुश महसूस कर रहा हूं. मैं अपनी ऊर्जा को सही जगह पर रखना चाहता हूं. अब इसमें बहुत अधिक प्रयास की जरूरत होती है और जो लोग लंबे समय तक खेल चुके हैं, वे इसे समझते हैं. आप 30 की उम्र के बाद इतने सारे काम नहीं कर सकते जितना आप 20 की उम्र में कर सकते हैं. मैं भी अपने जीवन में थोड़ा अलग मुकाम पर हूं. मुझे लगता है कि यह नैसर्गिक प्रगति है. मुझे भरोसा है कि युवा खिलाड़ी भी इसी मुकाम पर पहुंचेंगे. लेकिन अब मेरे अंदर की ऊर्जा से मैं बहुत शांत महसूस करता हूं.’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *