बांग्लादेश के खिलाफ मैच में विराट कोहली (Kohli Water Boy) को रेस्ट दिया गया है. भले ही कोहली आजका मैच नहीं खेल रहे हैं लेकिन उनकी चर्चा हो रही है. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें कोहली वॉटर ब्वॉय की भूमिका में नजर आ रहे हैं. वीडियो में कोहली जिस अंदाज में वॉटर ब्वॉय बनकर मैदान के अंदर भाग रहे हैं, उस अंदाज को देखकर फैन्स गदगद हो गए हैं. कोहली का यह खास अंदाज फैन्स को झूमने पर मजबूर कर रहा है. फैन्स सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखकर जमकर रिएक्ट भी कर रहे हैं. वहीं, स्टेडियम में मौजूद दर्शक कोहली को देखकर जोर-जोर से चिल्लाते नजर आते हैं. बता दें कि बांग्लादे के खिलाफ मैच में भारतीय इलेवन में 5 बदलाव हुए हैं.
वहीं, मैच की बात करें तो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने आखिरी मैच में बांग्लादेश के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. फाइनल में पहले ही जगह पक्की कर चुकी भारतीय टीम ने इस मुकाबले के लिए पांच बदलाव किये है. तिलक वर्मा वनडे टीम में पदार्पण करेंगे जबकि एकादश में सूर्यकुमार यादव, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा और शारदुल ठाकुर की वापसी हुई है. विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को विश्राम दिया गया है. बांग्लादेश के लिए तंजिम शाकिब पदार्पण कर रहे है.
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा
बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): लिट्टन दास (विकेटकीपर), तंजीद हसन, अनामुल हक, शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, मेहदी हसन मिराज, महेदी हसन, नसुम अहमद, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान