MI को हराकर इस अंदाज में जश्न मनाते हुए नजर आए विराट कोहली, देखते रह गए रोहित-हार्दिक – देखें VIDEO

Virat Kohli reaction viral: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 20वें मैच में आरसीबी ने मुंबई इंडियंस (RCB vs MI) को 12 रन से हरा दिया. 10 साल के बाद वानखेड़े में आरसीबी को जीत मिली है. बता दें कि जैसे ही आरसीबी को जीत मिली, वैसे ही विराट कोहली आक्रमक अंदाज में जश्न मनाते हुए नजर आए. कोहली का यह आक्रमक अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल है. वहीं, दूसरी ओर हार के बाद रोहित (Rohit Sharma) और हार्दिक (Hardik Pandya) काफी निराश नजर आए और कोहली के आक्रमक जश्न को देखते रह गए. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

बता दें कि मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में कोहली ने 42 गेंद पर 67 रन की पारी खेली, अपनी पारी में विराट कोहली ने 8 चौके और दो छक्के लगाए. विराट कोहली का यह आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक था. विराट ने 29 गेंद पर अर्धशतक जमाने का कमाल किया था.

बता दें कि इससे पहले कोहली ने 2016 में पंजाब किंग्स के खिलाफ 28 गेंद पर अर्धशतक जमाने का कमाल किया था. कोहली और रजत पाटिदार की पारी के दम पर आरसीबी ने 5 विकेट पर 221 रन बनाए थे जिसके बाद मुंबई इंडियंस की टीम 209 रन ही बना सकी. आरसीबी यह मैच 12 रन स ेजीतने में सफल हो गया.

प्वाइंटेस टेबल में आरसीबी तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. विराट कोहली (67) के अलावा कप्तान रजत पाटीदार (64) रन की पारी काफी यादगार रही. रजत को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *