आईपीएल का दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच हुआ. सुपर ओवर (Super Over) में पहुंचने के बाद मैच को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने जीत लिया. दिल्ली कैपिटल्स की जीत के बाद ही मैच में अंपायरिंग पर सवाल खड़े हो गए हैं. अंपायर ने गलत फैसला सुनाते हुए किंग्स इलेवन पंजाब का एक रन काट लिया. जिससे मैच में बड़ा उलटफेर हो गया और मैच सुपर ओवर तक पहुंच गया. अंपायर ने शॉर्ट रन (Short Run) देते हुए पंजाब (Kings XI Punjab) का एक रन काट लिया. लेकिन जब री-प्ले दिखाया गया तो बल्लेबाज का बल्ला क्रीज के अंदर था. गलत फैसले से पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग गुस्सा गए. उन्होंने ट्वीट कर अंपायरिंग की आलोचना की.
अंपायर से क्या चूक हुई:-पंजाब को जीत के लिए 157 रनों का लक्ष्य मिला था। आखिरी 10 गेंदों में उसे जीत के लिए 21 रनों की दरकार थी। मंयक अग्रवाल काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और पंजाब को जीत की तरफ ले जा रहे थे। दूसरे छोर पर इंग्लैंड के क्रिस जॉर्डन थे। 19 ओवर में दिल्ली की ओर से गेंदबाजी करने कैगिसो रबाडा आए। मंयक ने उनकी दूसरी गेंद पर शानदार चौका जड़ा। अगली गेंद को उन्होंने दो रन पूरे किए। इसे अंपयार नितिन मेनन ने शॉर्ट रन करार दिया। नितिन के अनुसार, जॉर्डन ने अपना पहला रन पूरा करते समय बल्ले को क्रीज के अंदर नहीं रखा। इस वजह से पंजाब को केवल एक रन मिला, लेकिन टीवी रिप्ले में साफ-साफ पता चल रहा था कि जॉर्डन ने क्रीज के अंदर बल्ला रखा था। इसका नतीजा ये हुआ कि मैच टाई हो गया और सुपर ओवर में पंजाब को हार का सामना करना पड़ा।
अंपयार पर सहवाग बिफरे, चोपड़ा ने भी सवाल उठाए:-अंपायर नितिन मेनन के फैसले पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और उनके ओपनिंग पार्टनर आकाश चोपड़ा भड़क गए। सहवाग ने ट्वीट करके कहा कि मैं मैन ऑफ द मैच की च्वॉइस से सहमत नहीं हूं। जिस अंपायर ने यह शॉर्ट रन दिया वह मैन ऑफ द मैच होना चाहिए था। ये शॉर्ट रन नहीं था और इसी ने अंतर पैदा किया। चोपड़ा और दिल्ली डेयरडेविल्स के पूर्व कोच ट्रेंट वुडहिल ने भी अंपायरिंग की आलोचना की और सवाल किया कि तकनीक का इस्तेमाल क्यों नहीं किया गया? चोपड़ा ने ट्वीट करके कहा कि यह शॉर्ट रन नहीं था। ऐसे मामलों में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल होना चाहिए, लेकिन यह तभी संभव है जब थर्ड अंपयार इसे सही समय पर पकड़ ले। क्या होगा अगर पंजाब की टीम केवल दो अंकों के कारण अंतिम चार में जगह नहीं बना पाए?