चेन छीनते हुए रंगे हाथों पकड़े जाने पर भीड़ ने चोर कर सुनाई अनोखी सजा, करवाया भोजपुरी गाने पर डांस; वीडियो जमकर वायरल – देखें VIDEO

चोरों और जेबकतरों के खिलाफ हिंसा के कई मामले सामने आते रहते हैं, जिससे कानून और सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं. चोरी के आरोपी व्यक्तियों को रंगे हाथों पकड़े जाने पर बुरी तरह पीटा जाता है, कभी-कभी तो उन्हें मार भी दिया जाता है. हालांकि, एक मजेदार लेकिन असामान्य घटना में, हाल ही में एनसीआर में एक चोर के लिए भीड़ ने एक अनोखी सजा सुनाई. कथित तौर पर सोने की चेन छीनते हुए रंगे हाथों पकड़े जाने पर, भीड़ ने चोर को अधिकारियों को सौंपने के बजाय, पहले उसे चोरी करने के आरोप में पीटा. फिर उसे भोजपुरी गाने की धुन पर नाचने के लिए मजबूर किया गया.

चेन स्नैचर से लगवाए ठुमके

वीडियो में देखा जा सकता है कि कथित चेन स्नैचर (Chain Snatcher) को भीड़ ने घेर रखा है और भीड़ में मौजूद लोगों के हाथों में लकड़ी के लट्ठे नजर आ रहे हैं. कथित चोर भीड़ के मनोरंजन के लिए खूब ठुमके लगाता नजर आता है. जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ा, स्नैचर को दंडित करने वाले लोग भी आरोपी के साथ नाचते हुए दिखाई देते हैं. ऐसा लगता है जैसे कोई जश्न चल रहा हो.
आए मजेदार कमेंट्स

वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, इसे 1 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. वीडियो पर ढेरों लोगों ने मजेदार कमेंट्स किए हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, भाई ये कभी नहीं भूल पाएगा. वहीं एक अन्य ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें चोर का बर्थडे मनाया जा रहा है, क्योंकि जिस दिन वह पकड़ा गया उस दिन उसका जन्मदिन था. वहीं एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि इंडिया बिगनर्स के लिए नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *