सुशांत सिंह केस में बिहार पुलिस ने कहा – रिया चक्रवर्ती का पता नहीं लगा पा रहे…
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड मामले में जांच कर रही पटना पुलिस के अधिकारी ने बताया है कि उनकी दोस्त एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती का पता नहीं लगा पा रहे हैं.
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड मामले में जांच कर रही पटना पुलिस के अधिकारी ने बताया है कि उनकी दोस्त एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती का पता नहीं लगा पा रहे हैं. बिहार पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि “मामले की जांच अपने शुरुआती पड़ाव में है और अदालत में है… हम अभी तक उनका (रिया चक्रवर्ती) का पता नहीं लगा पाए हैं, लेकिन हम कोशिश कर रहे हैं.” बताते चले कि अभी सुप्रीम न्यायालय को उनकी याचिका पर फैसला देना बाकी है.
पटना में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ केस दर्ज होने के बाद बिहार पुलिस टीम के चार सदस्य सुसाइड मामले बुधवार को मुंबई पहुंचे. 14 जून को मुंबई के बांद्रा में सुशांत सिंह राजपूत ने अपने अपार्टमेंट में सुसाइड कर लिया था. शीर्ष अधिकारी ने बताया कि सुशांत के पिता चाहें तो इस केस में सीबीआई जांच की अपील कर सकते हैं, लेकिन पुलिस इसके खिलाफ है. हालांकि उन्होंने उन रिपोर्टों को भी खारिज कर दिया कि मुंबई पुलिस बिहार के अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार कर रही थी.
बताते चले कि सुशांत सिंह मौत मामले पर ED अब सुशांत के खाते के 15 करोड़ रुपयों को लेकर तलाश करेगी. इस पूरे मामले में चर्चा की सबब बनीं रिया चक्रवर्ती को कई सवालों का जवाब देना पड़ सकता है. ED सूत्रो के मुताबिक जांच एजेंसी कई बिंदुओं पर तफ्तीश करेगी. जिसमें सुशांत सिंह के अकाउंट के रुपयों से लेकर रिया की सोर्स ऑफ इनकम और उनके भाई की कंपनियां भी शामिल हैं.
ED के सूत्रों से उन बिंदुओं की जानकारी मिली है, जिनके ईर्द-गिर्द रिया को सवालों के जवाब देने होंगे. प्राप्त जानकारी के अनुसार रिया चक्रवर्ती और उनकी भाई की दो कंपनियां हैं. ये दोनों कंपनियां सिंतबर 2019 से लेकर जनवरी 2020 के बीच बनाई गई है और ध्यान देने की बात ये है कि तब से लेकर अब तक इनमें कोई आदान-प्रदान नहीं हुआ है, ऐसे में सवाल उठता है किआखिर क्या वजह है जो इन कंपनियों का कोई लेन-देन नहीं हुआ. ED जानने की कोशिश कर रही है कि क्या क्या यह शैल कंपनियां हैं.