बिहार कैडर की आईपीएस अधिकारी काम्या मिश्रा ने इस्तीफा दे दिया है. बताया जा रहा है कि काम्या मिश्रा ने बीते साल अगस्त में पारिवारिक कारणों से इस्तीफा दिया था. इसके बाद लंबी छुट्टियों पर चली गईं थीं. वहीं, अब उनका इस्तीफा राष्ट्रपति ने मंजूर कर लिया है. वह मूल रूप से ओडिशा की रहने वाली हैं.
काम्या मिश्रा का इस्तीफा इन दिनों सुर्खियों में आ गया है. क्योंकि वह अभी सिर्फ 28 साल की हैं. उन्होंने सिर्फ 22 साल की आयु में सिविल सर्विसेज क्रैक कर लिया था. इससे पहले पिछले दिनों बिहार के तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे ने भी इस्तीफा दे दिया था.
2019 में क्रैक किया था सिविल सर्विसेज का एग्जाम
काम्या मिश्रा ने 2019 में यूपीएससी सिविल सर्विसेज एग्जाम को क्रैक किया था. उन्हें देश में 172वीं रैंक मिली थी. उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के मशहूर लेडी श्रीराम कॉलेज से पढ़ाई की है. शुरू में काम्या को हिमाचल कैडर मिला था. हालांकि बाद में उनका ट्रांसफर बिहार कैडर में कर दिया गया.
पति भी हैं आईपीएस अधिकारी
काम्या मिश्रा के पति अवधेश सरोज भी आईपीएस अधिकारी हैं. सरोज 2022 बैच के बिहार कैडर के पुलिस अधिकारी हैं. दोनों राजस्थान के उदयपुर में शादी की थी. दोनों की शादी सुर्खियों में थी. काम्या सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं और समय-समय पर फोटो-वीडियो भी शेयर करती रहती हैं.