युजवेंद्र चहल ने की सगाई

अब जबकि टीम इंडिया के ज्यादातर खिलाड़ी कुछ ही दिन बाद शुरू होने जा रही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) में खेलने की तैयारी में रमे हुए हैं, तो लॉकडाउन में सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा सक्रिय रहने वाले और रोहित शर्मा सहित तमाम सीनियर खिलाड़यों की खिंचाई करने वाले टीम विराट के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने शनिवार को सोशल मीडिया पर अपने रोका की तस्वीर पोस्ट कर सभी को चौंका दिया. किसी ने भी यह उम्मीद नहीं की थी चहल की तरफ से कुछ इस तरह की खबर आएगी. बहरहाल, तस्वीर पोस्ट होते ही यह खबर आग की तरह फैल गई. फिर चाहे ट्विटर पर हो या फिर इंस्टाग्राम पर. प्रशंसकों और साथी खिलाड़ियों ने युजवेंद्र चहल को शुभकामनाएं दीं, तो वहीं उनकी मंगेतर धनश्री वर्मा
को भी सराहा. साथ ही फैंस के बीच धनश्री वर्मा के बारे में जाने की उत्सुकता काफी बढ़ गई.

बता दें कि धनश्री वर्मा पेशेवर कोरियोग्राफर हैं और सोशल मीडिया पर उनकी बड़ी तादाद में फैनफॉलोइंग हैं. लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के साथ धनश्री वर्मा पिछले काफी समय से रिश्ते में हैं, लेकिन चहल की तारीफ करनी होगी कि अपनी गेंदों से बड़े-बड़े बल्लेबाजों के छक्के छुड़ाने वाले चहल ने अपने इस रिश्ते को रोका होने से पहले बहुत ही चालाकी से छिपाए रखा. इससे पहले शायद ही धनश्री वर्मा के साथ उनकी कोई तस्वीर सोशल मीडिया पर देखी गई.
चहल को सबसे पहले केएल राहुल ने बधाई दी और लिखा, ‘दोनों को बधाई.’
आईपीएल की टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने चहल को बधाई देते हुए लिखा, ‘दोनों को बधाइयां. किंग्स की तरफ से युजी को निजी सलाह- हमेशा क्वीन (रानी) के सामने झुक कर रहना नहीं तो सिर्फ शिकस्त मिलेगी.’ विराट कोहली ने भी चहल को बधाई देते हुए लिखा है, ‘आप दोनों को बधाइयां, भगवान खुश रखे.’

‘टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने कमेंट में लिखा है, ‘भाई को बधाई, दोनों के लिए मैं खुश हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *