इंदौर के चंदन नगर में बुधवार रात इंजीनियर की हत्या कर दी। हत्याकांड में शामिल दो बदमाशों की पुलिस ने पहचान कर ली है। पुलिस दोनों बदमाशों की तलाश में पूरी रात छापेमारी करती रही। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। चंदन नगर पुलिस ने पलसीकर इलाके से इस हत्यांकाड में शामिल संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस थाने लाकर इनसे पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि हत्याकांड में दो से ज्यादा बदमाश शामिल थे। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गुरुवार दोपहर गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी।
टीआई मनोज मिश्रा के मुताबिक घटना रात साढ़े नौ बजे धार रोड पर चंदन नगर में हुई। अतुल (30) पिता महेश जैन निवासी द्वारकापुरी दोस्त धीरेंद्र पांचाल के साथ फॉर्च्यूनर कार (एमपी 09-एमएम-0900) से भांगिया में निखिल नाम के युवक से मिलने गए थे। वहां से लौटते समय कार धीरेंद्र चला रहा था। चंदन नगर में रोड क्रॉस करने की बात पर एक्टिवा सवार दो बदमाशों से उनका विवाद हो गया।
हत्यारों का इस गली में भागते हुए सीसीटीवी भी सामने आया
अतुल उतरकर समझाने गया तो विवाद बढ़ गया। इसी दौरान बदमाशों ने चाकू से अतुल पर वार किए और भाग निकले। घायल अतुल को लेकर धीरेंद्र रणजीत हनुमान रोड के नर्सिंग होम में और फिर चोइथराम अस्पताल पहुंचा, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के मुताबिक अतुल के पेट में चाकू लगने से अत्यधिक खून बह गया था।
मृतक अतुल जैन। अतुल इंटीरियर डिजाइनर था
और उसकी दो महीने पहले ही शादी हुई थी। परिवार में पत्नी,
भाई-भाभी और माता-पिता हैं। पत्नी चोइथराम स्कूल में पढ़ाती हैं।
सराफा में की थी चाकूबाजी, निगरानीशुदा बदमाश
हत्यारों में से एक राेहित इंदुरिया निवासी मारुति पैलेस है। रोहित पर चाकूबाजी, अड़ीबाजी और मारपीट के अपराध दर्ज हैं। आरोपी सराफा में भी कुछ दिन पहले चाकूबाजी की वारदात को अंजाम दे चुका है। रात में पुलिस बदमाशों के घर पहुंची। लेकिन वह नहीं मिले।
लोगों से पता चला चाकू चले, मौके पर कुछ नहीं मिला
जानकारी के मुताबिक रात में वाइन शॉप के पास से पुलिस को 10 बजे के लगभग चाकूबाजी की सूचना मिली। थाने के सिपाही मौके पर पहुंचे तो वहां कोई नही मिला। देर रात चोइथराम अस्पताल से अतुल की मौत की सूचना मिली। जिसके बाद अफसर हरकत में आए।
मृतक अतुल जैन की फॉर्चूनर कार। हत्या के बाद पुलिस ने कार चंदन नगर थाने में खड़ी कर दी है।