टाटा ग्रुप (Tata Group) के पास जाने के बाद एयर इंडिया (Air India) और इसकी सहयोगी कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस लगातार अपनी सेवाओं का विस्तार कर रही हैं। हाल ही में एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इंदौर से मुंबई और बेंगलुरु के लिए सीधी उड़ानें शुरू करने की घोषणा करते हुए इसकी जानकारी एयरपोर्ट प्रबंधन को दी है। हालांकि कंपनी ने अब तक इन उड़ानों की बुकिंग शुरू नहीं की है।
एयर इंडिया एक्सप्रेस अभी इंदौर से दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन कर रही है, जिनमें दुबई और शारजाह की सीधी उड़ानें शामिल हैं। इसके बाद अब कंपनी अक्टूबर अंत से लागू होने वाले विंटर शेड्यूल में पहली बार इंदौर से घरेलू उड़ानों का संचालन भी शुरू करने जा रही है। कंपनी ने ई-मेल के माध्यम से इसकी जानकारी एयरपोर्ट प्रबंधन को देते हुए मंजूरी मांगी है। इसमें कहा गया है कि कंपनी 29 अक्टूबर से इंदौर से मुंबई और बेंगलुरु के लिए सीधी उड़ानों का संचालन करेगी। प्रबंधन द्वारा इसकी मंजूरी दे दी गई है। दोनों ही उड़ानों का संचालन रोजाना होगा। उड़ानों का संचालन बोइंग-737 विमानों के साथ होगा, जिनकी क्षमता 180 यात्रियों की होगी।
कंपनी की वेबसाइट पर अभी बुकिंग नहीं
ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष हेमेंद्रसिंह जादौन ने बताया कि एयर इंडिया के साथ ही उसकी सहयोगी कंपनियां एयर इंडिया एक्सप्रेस, एयर एशिया और विस्तारा मिलकर विस्तार पर काम कर रही हैं। कंपनी विंटर शेड्यूल में नई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने की तैयारी में हैं। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने जिन दो नई उड़ानों को शुरू करने की बात कही है, उनकी बुकिंग अभी अपनी वेबसाइट पर शुरू नहीं की है। संभवत: मंजूरी मिलने के बाद जारी होने वाले विंटर शेड्यूल के अंतर्गत इनकी बुकिंग शुरू होगी।
ये होगा उड़ानों का शेड्यूल
बेंगलुरु फ्लाइट (आईएक्स-0763/0764)- सुबह 6 बजे बेंगलुरु से रवाना होकर 8 बजे इंदौर पहुंचेगी। इंदौर से 8.30 बजे रवाना होकर 9.50 बजे बेंगलुरु पहुंचेगी। मुंबई फ्लाइट (आईएक्स-0681/0682)- रात 8.30 बजे मुंबई से रवाना होकर 10.05 बजे इंदौर पहुंचेगी। इंदौर से 10.35 बजे रवाना होकर रात 12.35 बजे मुंबई पहुंचेगी।