भोपाल के लेक व्यू बड़े तालाब में तैरते हुए मिले युवक-युवती के शव, जांच में जुटी पुलिस

dead bodies found in bada talab : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के मुख्यमंत्री निवास के पास बुधवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब यहां बोर्ड क्लब पर बड़े तालाब में एक युवक और युवती के शव पानी में तैरते पाए गए। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू दल की सहायता से दोनों शवों को पानी से बाहर निकालकर पंचनामा बनाया। फिर पोस्टमार्टम के लिए शवों को हमीदिया अस्पताल रवाना कर दिया गया है।

हैरान कर देने वाली घटना भोपाल में स्थित मुख्यमंत्री निवास के पीछे की है। ये रास्ता सीएम निवास से होते हुए बोट क्लब के लिए जाता है। बीच में पड़ने वाले सेल्फी प्वाइंट के नीचे तालाब में दोनों शव तैरते मिले हैं।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

मामले की जांच में जुटी श्यामला हिल्स पुलिस का मानना है कि, संभवत युवक युवती के बीच किसी बात पर विवाद हुआ होगा, जिसके बाद दोनों ने ये कदम उठाया होगा। फिलहाल, शुरुआती तौर पर दोनों शवों की शिनाख्त की जा रही है। इसके बाद ही इस घटनाक्रम के कारणों का खुलासा हो सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *