*तंत्र-मंत्र के चलते काट दी कुत्ते की टांग..*
उज्जैन से एक मानवता को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है… ब्राह्मण गली क्षेत्र में बीती रात करीब 3 बजे एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा काले रंग के कुत्ते को नशीला पदार्थ देकर उसे बेहोश किया जाता है… फिर उसका निर्दयतापूर्वक उल्टा पैर काट दिया जाता है… जब उसे इस बात का डर लगा कि कहीं उक्त कुत्ता मर न जाए तो उसने कुत्ते के पैर में टांके भी लगा दिए… कुछ देर बाद जब कुत्ते की बेहोशी खत्म हुई और वह दर्द से कराहने लगा तो रहवासियों की नींद खुली और उन्हें यह मामला समझ आया… अब आक्रोशित रहवासियों का कहना है कि यह सब अज्ञात व्यक्ति ने तंत्र-मंत्र और अघोड़ विद्या के चलते किया है… ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें सजा मिलनी चाहिए.. हमने आरोपी को पकड़ने के लिए तलाश शुरू कर दी है और पुलिस के समक्ष भी गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द उसे पकड़े और कड़ी से कड़ी सजा दी जाए..!