नई नीतियों संग विकसित मध्यप्रदेश के नए युग की तैयारी है…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश में 24-25 फरवरी को आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ करेंगे। भाजपा में फिलहाल नंबर दो केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह समिट के समापन सत्र में शामिल होंगे। जीआईएस में आ रहे विदेशी उद्योग समूहों और वाणिज्यिक दूतावासों के साथ समन्वय के लिए 12 फरवरी को नई दिल्ली में विशेष बैठक होगी। इस बैठक से पहले ही विकसित मध्यप्रदेश बनाने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कई नई नीतियों को मंजूरी दी है। प्रदेश को विकसित बनाने के लिए औद्योगिक संवर्धन नीति 2025, निर्यात को और बढ़ावा देने के लिए “मध्यप्रदेश एक्सपोर्ट प्रमोशन नीति-2025”, मध्यप्रदेश लॉजिस्टिक नीति 2025, प्रदेश को फिल्म पर्यटन अनुकूल राज्य बनाने के लिए फिल्म पर्यटन नीति 2025 और प्रदेश को सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गंतव्य के रूप मे स्थापित करने के लिए पर्यटन नीति 2025 की स्वीकृति मोहन मंत्रिमंडल ने की है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के साथ यह नीतियां मध्यप्रदेश को नए युग में ले जाने की तैयारी कर रही हैं। विकसित मध्यप्रदेश बनाने की यह तैयारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कर रहे हैं। यही तीन चेहरे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के हैं, यही तीन चेहरे मध्यप्रदेश के हैं और यही तीन चेहरे विकसित मध्यप्रदेश की नींव बन मजबूत इमारत खड़ी करने के सारथी बन रहे हैं।
दिसंबर में मुख्यमंत्री के रूप में एक वर्ष का कार्यकाल पूरा करने वाले डॉ. मोहन यादव ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के साथ ही मध्यप्रदेश को नए युग में ले जाने को तैयार हैं। तो विकसित मध्यप्रदेश बनाने को लेकर नए विजन संग आगे बढ़ रहे हैं।विधायकों को भी नए ढंग से गढने के लिए उन्होंने विधानसभा वार विजन डाक्यूमेंट विकसित करने की अपील की है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विधानसभा वार विजन डॉक्यूमेंट विकसित करने की आवश्यकता बताई। उन्होंने मंत्री और विधायकगण को क्षेत्र के लोगों से बेहतर संवाद के लिए अपने-अपने स्तर पर वर्चुअल व्यवस्था विकसित करने का सुझाव दिया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि इससे विधानसभा क्षेत्र के लोगों के साथ ही राजधानी से भी अधिक प्रभावी तरीके से सतत संपर्क बनाने में मदद मिलेगी। तो यह मध्यप्रदेश की नई यात्रा है जो मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के विजन को जन-जन तक पहुंचाने की यात्रा भी है। यह मोदी-शाह युग में भाजपा के नए चेहरों को मुख्यमंत्री बनाकर उनके विजन को पूरी तरह से स्थापित करने की यात्रा भी है। इसीलिए मोदी-शाह के फैसले को एक साल के कार्यकाल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सही साबित कर मध्यप्रदेश को नए युग में ले जाने की संपूर्ण तैयारी कर ली है।
सरकार का भरोसा है कि यह नई नीतियां युवाओं के लिये रोजगार क्रांति साबित होंगी। अगले पांच वर्षों में लगभग 20 लाख रोजगार के अवसर सृजित होंगे।निवेशकों की राह और आसान होगी। और यह सब होने से मध्यप्रदेश जिस नए युग में प्रवेश करेगा, वह युग मोदी-शाह के नेतृत्व में मध्यप्रदेश का मोहन युग कहलाएगा। वास्तव में यह नई नीतियों संग विकसित मध्यप्रदेश के नए युग की तैयारी है…।
कौशल किशोर चतुर्वेदी
कौशल किशोर चतुर्वेदी मध्यप्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार हैं। प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में पिछले ढ़ाई दशक से सक्रिय हैं। दो पुस्तकों “द बिगेस्ट अचीवर शिवराज” और काव्य संग्रह “जीवन राग” के लेखक हैं। स्तंभकार के बतौर अपनी विशेष पहचान बनाई है।
वर्तमान में भोपाल और इंदौर से प्रकाशित दैनिक समाचार पत्र “एलएन स्टार” में कार्यकारी संपादक हैं। इससे पहले इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में एसीएन भारत न्यूज चैनल में स्टेट हेड, स्वराज एक्सप्रेस नेशनल न्यूज चैनल में मध्यप्रदेश संवाददाता, ईटीवी मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ में संवाददाता रह चुके हैं। प्रिंट मीडिया में दैनिक समाचार पत्र राजस्थान पत्रिका में राजनैतिक एवं प्रशासनिक संवाददाता, भास्कर में प्रशासनिक संवाददाता, दैनिक जागरण में संवाददाता, लोकमत समाचार में इंदौर ब्यूरो चीफ दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं। नई दुनिया, नवभारत, चौथा संसार सहित अन्य अखबारों के लिए स्वतंत्र पत्रकार के तौर पर कार्य कर चुके हैं।