सोशल मीडिया पर एक रेलवे स्टेशन पर दो व्यक्ति की लड़ाई और आरपीएफ द्वारा बीच-बचाव कराने का वीडियो वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि मामला उत्तर प्रदेश के प्रयागराज का है, जहां दुरंतो एक्सप्रेस में TTE और ट्रेन मैनेजर के बीच मारपीट हो गई।
दरअसल, SLR कोच में चेकिंग के दौरान विवाद हुआ, जिसके बाद लड़ाई हो गई और मुक्के-लात चले। टीटीई ने आधिकारियों से शिकायत की है। मामले की जांच DOM को सौंपी गई है। आगे की कार्रवाई रिपोर्ट के बाद होगी। हालांकि, सोशल मीडिया पर इस लड़ाई का वीडियो चर्चा में है, जिस पर तमाम यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
क्या है मामाला?
इस क्लिप को सोशल मीडिया पर के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया जा रहा है, जिसे X पर @gharkekalesh नाम के पेज से साझा किया गया। उन्होंने कैप्शन में लिखा – यूपी के प्रयागराज में दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेन में टीटीई और ट्रेन मैनेजर के बीच कलेश हो गया।
Kalesh b/w TTE and train manager inside Duronto Express, Prayagraj Up
pic.twitter.com/ILVDUBgWtO— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) April 9, 2025
इस वीडियो के इंटरनेट पर छाने के बाद तमाम यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी। जहां कुछ यूजर्स ने पूछा कि आखिर मैटर क्या है? तो वहीं कईयों ने लिखा कि आपस में ही लड़ रहे हैं। इसके अलावा कुछ यूजर ने बेधड़क बोला कि यूपी वाले गुंडे होते हैं। हालांकि, खबर लिखे जाने तक इस वायरल वीडियो पर रेलवे का कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
SLR कोच क्या होता है?
भारतीय रेलवे में SLR कोच का मतलब सीटिंग कम लगेज रेक (Seating cum Luggage Rake) होता है। इस कोच को दो हिस्सों में बांटा जाता है। एक हिस्सा यात्रियों के बैठने के लिए होता है (आमतौर पर दिव्यांगजन या गार्ड के लिए आरक्षित)। जबकि दूसरा हिस्सा सामान और पार्सल रखने के लिए होता है। SLR कोच आमतौर पर ट्रेन के एकदम आगे या पीछे लगे होते हैं। इनमें से एक हिस्से में गार्ड का केबिन भी होता है। यह कोच रेलवे की लास्ट-माइल पैसेंजर और पार्सल सर्विस के लिए बेहद अहम माना जाता है।