भाजपा नेता के पुत्र की BMW कार से कुचलकर युवक की मौत, परिजनों ने शव सड़क पर रखकर किया हंगामा; परिवार ने लगाया जानबूझकर कुचलने का आरोप

उत्तर प्रदेश के बस्ती में एक BMW कार की चपेट में आने से एक शख्स की दर्दनाक मौत हो गई. यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के करतार टाकिज के पास हुई. मृतक की पहचान रामलाल गुप्ता के रूप में हुई है, जो पेशे से रसोइया थे. उनकी पत्नी, ज्ञानती देवी ने आरोप लगाया है कि कार चला रहे युवक ने जानबूझकर उनके पति को कुचला.

घटना गुरुवार दोपहर की है, जब रामलाल खाना बनाकर घर लौटे थे और थोड़ी देर बाद घूमने निकले थे. तभी स्थानीय युवक हनी उर्फ अजमतुल्लाह BMW कार लेकर गली में आया और रामलाल को कुचल दिया. परिजनों ने तुरंत रामलाल को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

मृतक की पत्नी ज्ञानती देवी का आरोप है कि हादसे के वक्त आरोपी के पिता भाजपा नेता हमीदुल्लाह भी कार में मौजूद थे. परिजनों ने आरोप लगाया कि दोनों पिता-पुत्र रसूखदार हैं, जिसकी वजह से पुलिस उन पर सख्त कार्रवाई नहीं कर रही. रामलाल गुप्ता के चार बच्चे हैं, दो बेटियां और दो बेटे जिनका पालन-पोषण अब चुनौती बन गया है.
घटना की जानकारी मिलते ही सीओ सदर, सत्येंद्र भूषण तिवारी मौके पर पहुंची और मामले की जांच की. उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है.
इसके बाद भी परिजनों ने पोस्टमार्टम के बाद शव के साथ सड़क पर धरना दिया. काफी मशक्कत के बाद पुलिस के समझाने पर वो माने और अंतिम संस्कार किया गया. फिलहाल, पुलिस आरोपी हनी और उसके पिता हमीदुल्लाह की तलाश कर रही है, जो घटना के बाद से फरार बताए जा रहे हैं. पुलिस का कहना है कि जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *