इंदौर। Murder In Indore: युवा नेता की कार में लाश मिली, लाइसेंसी रिवॉल्वर से सीने में मारी दो गोली ।

शहर के कनाड़िया इलाके में बुधवार देर रात करणी सेना के पदाधिकारी मोहितसिंह पटेल की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना कनाड़िया रोड पर बुधवार देर रात करीब 12.30 बजे की है। मोहित को सीने में दो गोलियां लगी है। जिस रिवॉल्वर से मोहित की हत्या की गई वह लाइसेंसी है। मोहित अपने दोस्त के साथ कार में जा रहा था। इसी दौरान उस पर हमला किया गया। दोस्त उसे बॉम्बे हॉस्पिटल लेकर पहुंचा। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला संदिग्ध मानते हुए उसे जांच में लिया है। पुलिस ने कहा कि जल्द ही हत्यारों का खुलासा कर दिया जाएगा।

कनाड़िया पुलिस के मुताबिक मोहितसिंह पटेल पुत्र दिलीपसिंह पटेल निवासी बिसनखेड़ा अपने दोस्त के साथ कार से जा रहा था। तभी उसे अज्ञात हमलावरों ने कनाड़िया रोड पर (सेवाकुंज अस्पताल के पास) गोली मार दी। साथ जा रहा दोस्त उसे कार से बॉम्बे हॉस्पिटल लेकर पहुंचा।

यहां डॉक्टरों ने जांच के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। मोहित पटेल का प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था। पुलिस का मानना है कि यह हत्या संभवत: उसी बात को लेकर की गई है। हत्या की सूचना मिलने पर मोहित के परिवार के लोग भी सीधे बॉम्बे हॉस्पिटल पहुंचे। परिवार के मुताबिक मोहित अपने दोस्त की कार लेकर गया था। उसी दोस्त ने परिवार को मोहित को गोली लगने की सूचना दी।

मोहित ने सोशल मीडिया के प्रोफाइल में खुद को श्री राजपूत करणी सेना, इंदौर का जिला कार्यकारी अध्यक्ष बताया है। उसकी जिस रिवॉल्वर से हत्या की गई, वह लाइसेंसी है। पुलिस इसकी जांच कर रही है।

देर रात एसीपी जयंत राठौर, टीआई जेपी जमरे सहित एफएसएल अधिकारी भी बॉम्बे हॉस्पिटल पहुंचे। पुलिस के मुताबिक मोहित सिंह राजपूत करणी सेना में जिला कार्यकारी अध्यक्ष था। वह खेती के साथ प्रॉपर्टी का काम भी करता था। एसीपी जयंत राठौर के मुताबिक मोहित ने दोस्त आकाश व अंशुल आदि को कॉल कर बायपास पर बुलाया था।

पुलिस ने जब उन लोगों से पूछताछ की तो बताया मोहित ड्राइवर सीट पर पड़ा हुआ था। कार के कांच लगे हुए थे। रिवाल्वर भी रखी थी। गोली मारी गई या खुद ने मारी यह कहना मुश्किल है। गोलियां नजदीक से लगी है यह स्पष्ट हो गया है। पुलिस ने रिवाल्वर और कार जब्त कर ली है।

मोहित को बॉम्बे हॉस्पिटल लेकर पहुंचे दोस्त से पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस उसे रात में ही अपने साथ लेकर चली गई। जिस कार में हत्या हुई, वह कार भी पुलिस ने जब्त कर ली। कार की सीट पर खूना फैला हुआ मिला है। पुलिस के मुताबिक जिस कार को मोहित चला रहा था। उस पर करणी सेना जिला अध्यक्ष की नेम प्लेट भी लगी मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *