देश की राजधानी दिल्ली के द्वाराका जिले में एक लड़की के मर्डर का दिलदहला देने वाला CCTV फुटेज सामने आया है.यहां एक सिरफिरे आशिक ने लड़की पर चाकू से हमला कर दिया. जिसकी वजह से वो बुरी तरह से घायल हो गई और बाद में इलाज से दौरान उसकी मौत हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.
शख्स ने Ex-गर्लफ्रेंड पर किया हमला:-बता दें कि ये घटना दिल्ली के बिंदापुर में 19 अक्टूबर की देर रात हुई. लड़की पर चाकू से हमले की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. आरोपी की पहचान अंकित के तौर पर हुई है. पीड़ित लड़की आरोपी की एक्स-गर्लफ्रेंड थी.
लड़की पर चाकू से लगातार किए वार:-दिल दहलाने वाली इस घटना में 3 लड़के दिखाई दे रहे हैं. अचानक से भगदड़ मचती है और एक लड़का चाकू से लगातार लड़की पर वार करता दिखाई देता है. इसके बाद लड़की जमीन पर गिर जाती है. लड़का फिर लड़की के बाल हाथ में पकड़कर हमला करता रहता है.
पीड़िता को बचाते हुए दिख रहे हैं दो लड़के:-सीसीटीवी में दिख रहे दो लड़के हमला कर रहे आरोपी लड़के को काबू करते हुए दिखाई दे रहे हैं और हमला करने से रोक रहे हैं. जबकि हमलावर लड़का लगातार चाकू मारता रहता है.
वहीं एक अन्य लड़का चुपचाप अलग खड़ा पूरी वारदात को देखता रहता है. बाद में लड़की घायल होकर रोती हुई इसी लड़के के पास आ जाती है. इलाज के दौरान लड़की की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक, अंकित नाम के लड़के ने लड़की पर हमला किया है जो उसका पूर्व प्रेमी है.