स्टूडेंट ने किया सुसाइड, मोबाइल पे बात करते-करते लगा ली फांसी पिता एसडीएम के ड्राइवर….
इंदौर के मल्हारगंज में रहने वाले 10वीं के एक स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया। वह सोमवार को घर पर अकेला था। शाम को बड़ा भाई जब घर पहुंचा तो देखा कि वह फांसी के फंदे पर झूल रहा था। उसने तत्काल पुलिस को सूचना दी। स्टूडेंट का मोबाइल पास में ही पड़ा था जो चालू था। पुलिस ने उसे जब्त कर लिया है। संभवत मोबाइल पर बात करते हुए उसने यह कदम उठा लिया है।
मल्हारगंज पुलिस के मुताबिक मृतक अभिषेक रघुवंशी (18) पुत्र कैलाश रघुवंशी निवासी कड़ीलपुरा है। सोमवार देर शाम उसका शव घर के कमरे में मिला था। मौके पर पहुंचकर कमरा सील कर दिया गया है। अभिषेक का मोबाइल कमरे में चालू मिला था। उसे भी जब्त किया गया है।
माता पिता बाहर थे
अभिषेक के पिता इंदौर कलेक्टर ऑफिस में एसडीएम की गाड़ी चलाते हैं। अभिषेक के दो बड़े भाई हैं। एक भाई शहर से बाहर है। दूसरा अपनी बुलेट सुधरवाने के लिए बाहर गया था। माता-पिता भी घर पर नहीं थे। वह घर आया तभी उसने अभिषेक को देखा। कमरे से सुसाइड नोट नहीं मिला है। मामले में जांच की जा रही है।