फिल्म ‘केसरी 2’ में जिनकी कहानी, PM मोदी ने उनको किया याद तो अक्षय कुमार ने जताया आभार — देखें VIDEO

अक्षय कुमार, आर.माधवन और अनन्या पांडे की फिल्म ‘केसरी: चैप्टर 2’ बहुत ही कम समय में लोगों के बीच एक चर्चा का विषय बन गई है.  अक्षय कुमार 13 अप्रैल 1919 को हुए जलियांवाला बाग हत्याकांड की अनसुनी कहानी लेकर आ रहे हैं. इसे ही लेकर अब पीएम मोदी ने भी बड़ा बयान दिया है. दरअसल पीएम मोदी अंबेडकर जयंती के मौके पर सोमवार को हिसार पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने यहां एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सी. शंकरन नायर को याद किया.

शंकरन नायर की स्मृति को अंधेरे में डाल दिया- मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि कल (13 अप्रैल) जालियांवाला बाग हत्याकांड के भी 106 वर्ष हुए हैं. इस हत्याकांड में अपनी जान गंवाने वालों की स्मृतियां आज भी हमारे साथ है. जालियांवाला बाग हत्याकांड में शहीद हुए देशभक्तों और अंग्रेजों की क्रूरता के अलावा एक और पहलू है, जिसे पूरी तरह से अंधेरे में डाल दिया गया था. पीएम मोदी ने कहा कि ये पहलू मानवता के साथ देश के साथ खड़े होने के बुलंद जज्बे का है. इस बुलंद जज्बे का नाम शंकरन नायर था.

पीएम मोदी ने कहा कि शंकरन नायर एक प्रसिद्ध वकील थे और उस जमाने में अंग्रेजी सरकार में बहुत बड़े पद पर विराजमान थे. लेकिन वो विदेशी शासन की क्रूरता के खिलाफ जालियांवाला बाग हत्याकांड से परेशान होकर मैदान में उतर गए. उन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ आवाज उठाई, उन्होंने उस बड़े पद को लात माकर छोड़ दिया और जालियांवाला बाग हत्याकांड का केस अपने दम पर लड़े. अंग्रेजी साम्राज्य को हिला कर रख दिया. यही स्पिरिट हमारी आजादी की लड़ाई की असली प्रेरणा है. आज यही प्रेरणा विकसित भारत की यात्रा में बहुत बड़ी ताकत है.

अक्षय कुमार ने PM मोदी को दिया धन्यवाद

पीएम मोदी के बयान पर एक्टर अक्षय कुमार ने कहा कि महान सी. शंकरन नायर और हमारे स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान को याद करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद. यह बहुत महत्वपूर्ण है कि हम एक राष्ट्र के रूप में, विशेष रूप से युवा पीढ़ी उन महान महिलाओं और पुरुषों को महत्व दें. जिन्होंने यह सुनिश्चित करने के लिए बहादुरी से लड़ाई लड़ी कि हम एक आजाद देश में सांस लें. हमारा केसरी अध्याय 2, सभी को यह याद दिलाने की एक कोशिश है कि हमें अपनी स्वतंत्रता को कभी भी हल्के में नहीं लेना चाहिए.

अक्षय कुमार निभा रहे सर सी शंकरन नायर की भूमिका 

अक्षय कुमार फिल्म में सर सी शंकरन नायर की भूमिका निभा रहे हैं. जो एक सिविल राइट्स वकील और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष थे. वह जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद ब्रिटिश हुकूमत को चुनौती देने वाले एक अहम शख्स थे. ये फिल्म बड़े पर्दे पर 18 अप्रैल को रिलीज होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *