बीते 12 अक्टूबर को मुंबई में एनसीपी अजित गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई थी। इस हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस और उसकी गैंग ने ली थी।
बाबा सिद्दीकी बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के भी बेहद करीबी दोस्त थे। उनके निधन के बाद से सलमान लगातार उनके परिवार के टच में बने हुए हैं। वो हर रात बाबा के बेटे जीशान को कॉल कर उनका हालचाल भी लेते हैं।
सलमान कहते हैं- वो ठीक से सो नहीं पा रहे बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान ने बताया- ‘सलमान भाई मेरे पिता की हत्या से बेहद दुखी हैं। वो अक्सर उन्हें याद करते हैं और हमसे बात कर हमारा हालचाल लेते हैं।
इस घटना को 16 दिन बीत चुके हैं और सलमान रोज हमसे बात करते हैं। वो देर रात कॉल करके बताते हैं कि वो भी ठीक से सो नहीं पा रहे।’
पापा की मौत के बाद उन्होंने बहुत साथ दिया जीशान ने आगे कहा- ‘सलमान भाई और पापा सगे भाइयों की तरह एक-दूसरे के करीब थे। पापा की मौत के बाद भाई ने हमारा बहुत साथ दिया है। उनका साथ हमेशा बना रहता है और आगे भी बना रहेगा।’
बाबा सिद्दीकी और सलमान के बीच बड़ी ही गहरी दोस्ती थी। सलमान हर साल बाबा की इफ्तार पार्टी जरूर अटैंड करते थे।
लॉरेंस गैंग ने ली थी हत्या की जिम्मेदारी बाबा सिद्दीकी की 12 अगस्त की रात बेटे जीशान के ऑफिस के बाहर गोली मारकर हत्या की गई थी। इस मामले में अबतक 9 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। 3 आरोपी फरार हैं। मुंबई क्राइम ब्रांच मामले की जांच कर रही है।
हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस ने ली थी जो पहले से ही बाबा के करीबी सलमान के पीछे पड़ा है। वो चाहता है कि सलमान 1998 में हुए काला हिरण शिकार मामले में बिश्नोई समाज से माफी मांगें।
‘बिग बॉस 18’ होस्ट कर रहे हैं सलमान बाबा की हत्या के बाद से सलमान की सिक्योरिटी टाइट कर दी गई है। एक्टर फिलहाल रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ होस्ट कर रहे हैं। इसके पहले वीकेंड का वार एपिसोड में भी सलमान ने इशारो में अपनी फीलिंग्स शेयर की थीं।
एक्टर ने कहा था कि वो शो के सेट पर आना ही नहीं चाहते थे लेकिन प्रोफेशनल कमिटमेंट्स के चलते उन्हें वहां आना पड़ा।
………………..