भोपाल में व्यापारी को हनी ट्रैप में फंसाकर 15 लाख की ठगी, दोनों आरोपी महिलाएं निकलीं बहनें; बदनामी के डर से पूरी करता रहा डिमांड

 

व्यापारी की पत्नी ने महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

भोपाल में व्यापारी को हनी ट्रैप में फंसाकर 15 लाख रुपए ठगने वाली दोनों युवतियां आपस में बहनें हैं। उनके मोबाइल से कई संदिग्ध नंबर भी मिले हैं। पुलिस ने संभावना जताई है कि यह एक गिरोह भी हो सकता है। फिलहाल पूछताछ जारी है।

महिला थाना पुलिस के मुताबिक करीब 3 साल पहले व्यापारी और दोनों युवतियां संपर्क में आए थे। तीनों में अच्छी दोस्ती के बाद मुलाकात शुरू हो गई। शिकायत के बाद राजधानी की महिला थाना पुलिस ने इन दो ब्लैकमेलर युवतियों को गिरफ्तार किया है।

47 वर्षीय विवाहिता ने थाने में आकर की थी शिकायत

पुलिस ने बताया कि 47 वर्षीय विवाहिता ने शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें उसने बताया कि वह मूल रूप से नरसिंहपुर जिले की रहने वाली है। अभी पति और परिवार के साथ शीतल धाम मिसरोद में रहती है।

कई दिनों से उसके पति आर्थिक रूप से परेशान हैं। परिवार भी आर्थिक तंगी में घिरता जा रहा था। शुरुआत में तो पति से कुछ नहीं पूछा लेकिन लगातार काम करने के बाद भी पैसों की परेशानी और पति के तनाव में रहने के कारण उनसे बातचीत की।

तब पति ने बताया कि दो युवतियों ने उनका आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बना लिए हैं। वे सोशल मीडिया पर वायरल करने और समाज में बदनाम करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर महंगी चीजों की डिमांड करती है।

बदनामी के डर से वह उनकी डिमांड पूरी कर रहा था। इस दौरान दोनों युवतियां ब्लैकमेल कर करीब 15 लाख रुपए ले चुकी है। दोनों वीडियो वायरल करने की धमकी लगातार दे रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *