अल्लू अर्जुन ने फैंस को दिया धक्का वीडियो वायरल होने पर हुए ट्रोल; फूटा फैंस का गुस्सा — देखें VIDEO

पैन इंडिया स्टार अल्लू अर्जुन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो एक फैन को सेल्फी देने से इनकार करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, अब इस वीडियो के सामने आने के बाद यूजर्स का दावा है कि एक्टर ने फोटो क्लिक कराने आए फैन को धक्का दिया है। हालांकि, कुछ लोगों ने एक्टर का सपोर्ट किया है। उनका कहना है कि प्राइवेसी नाम की भी कोई चीज होती है।

दरअसल, मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में WAVES 2025 का आयोजन चल रहा है। 1-4 मई तक चलने वाले इस समिट में देश के अलग-अलग इंडस्ट्री के कलाकार हिस्सा ले रहे हैं। पैन इंडिया स्टार अल्लू अर्जुन भी समिट का हिस्सा बने। वायरल वीडियो में दिखता है कि अल्लू अर्जुन अपनी कार से उतरते हैं, तभी उनका फैन उनके पास सेल्फी के लिए दौड़कर आता है लेकिन एक्टर हंसकर मना कर देते हैं। इस दौरान एक्टर उस फैन के पीठ पर हाथ रखते हैं। बाद में सिक्योरिटी गार्ड उस शख्स को बाहर निकाल देते हैं।

सोशल मीडिया वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स ये दावा कर रहे हैं कि एक्टर ने फैन को धक्का दिया। अब यूजर से एक्टर घमंडी और भला बुरा कह रहे हैं। आयरा नाम की एक यूजर लिखती हैं- ये बहुत फेक हैं। कितनी फेक हंसी है। अली बी नाम के अकाउंट से लिख गया है कि लग रहा है कि ये अभी भी पुष्पा किरदार में है। कूलफूल नाम के एक अकाउंट से लिखा गया है- ये हमेशा से ही ऐसा थे।

वहीं, अब एक्टर के फैंस सपोर्ट में उतर गए हैं। उनका कहना है कि अल्लू ने फैन को धक्का नहीं दिया और वो जल्दीबाजी में थे इसलिए सेल्फी देने से इनकार किया। लेकिन यूजर्स ये भी सवाल उठ रहे हैं कि अगर वो जल्दीबाजी में थे फिर पैपराजी के सामने कैसे पोज दिया।

वर्कफ्रंट की बात करें तो अल्लू अर्जुन जल्द ही एटली की फिल्म ‘AA22-A6’ में दिखेंगे। एक्टर ने अपने जन्मदिन के मौके पर इस फिल्म का ऐलान किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *