एमपी। पटाखों पर छूट न मिलने पर गुना में ASI की धमकी, कहा- ‘सिंघम नाम है मेरा, वर्दी फाड़कर अंदर करा दूंगा’, जमकर की गाली गलौज — देखे VIDEO

गुना पुलिस लाइन में पदस्थ एक एएसआई का पटाखा दुकानदार को धमकी दी। मामला फटाखा पर डिस्काउंट मांगने का है। एएसआई ने दुकानदार से कहा- सिंघम नाम है मेरा। अभी खुद की वर्दी फाड़कर अंदर करा दूंगा, तेरी बैंड बजा दूंगा। एएसआई की इस धमकी का वीडियो भी सामने आया है।

एएसआई पटाखा खरीदने वर्दी पहनकर पहुंचे थे। विवाद के दौरान उन्होंने वर्दी फाड़ लेने की धमकी दी।

मामला गुरुवार रात का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, सुरेश भदौरिया ने पटाखा विक्रेता से ज्यादा डिस्काउंट मांगा था। इस पर दुकानदार ने मना कर दिया। इसी दौरान गुस्साए सुरेश ने दुकानदार को धमकी दी।

बता दें, शहर के दशहरा मैदान में पटाखा बाजार लगा था। दीपावली के दिन यहां काफी भीड़ थी। शाम होते-होते दुकानदारों ने भी अतिरिक्त डिस्काउंट देना शुरू कर दिया था। इसी दौरान सुरेश भदौरिया पटाखा बाजार में आतिशबाजी लेने पहुंचे। दुकानदार ने सभी ग्राहकों के बराबर डिस्काउंट उन्हें भी दिया, लेकिन सुरेश ने कहा कि वह तो स्टाफ के आदमी हैं, इसलिए ज्यादा डिस्काउंट दो। दुकानदार ने उनसे कहा, सभी को इतना ही डिस्काउंट दे रहे हैं, जितना ज्यादा हो सकता था, उतना कर दिया है। बाकी आप बता दो।

घटना की 3 तस्वीरें…

गुना के दशहरा मैदान में पटाखा बाजार लगा हुआ था। एएसआई यहां खरीदारी करने पहुंचे।

एएसआई सुरेश ने दुकानदार से जयादा डिस्काउंट देने की बात कही।

दुकानदार ने ज्यादा डिस्काउंट देने से मना किया तो एएसआई ने मैदान में खड़े होकर धमकी दी।

धमकी देकर कहा- दिवाली भीतर मनवाऊं तेरी एएसआई सुरेश भड़क गए और दुकानदार को गालियां देना शुरू कर दिया। वीडियो में वर्दी में दिखाई दे रहे हैं। ASI बोल रहे हैं कि वो दूसरे पुलिस वाले होते होंगे, जो फ्री का खाते हैं। पैसा देकर सामन खरीदता हूं। सुरेश ने पुलिस वालों को गालियां देते और अपशब्द कहते हुए कहा कि वो और पुलिसवाले होंगे जो पैसे फ्री में सामान लेते हैं। सिंघम मेरा नाम है। कोई भी कह सकता इस जिले के अंदर पैसा देकर लेता हूं, लेकिन बात करने की तमीज सीख ले तू। दिवाली है इसलिए ज्यादा नहीं बोल रहा हूं।

आगे वह कह रहे हैं कि बस तीन मिनट लगेंगे तीन। सिंघम नाम है मेरा। बोल- अभी भीतर करा दूं, बोल वर्दी फाड़ता हूं अभी हाल, तेरी बैंड बजा दूं। बोल दिवाली भीतर मनवाऊं तेरी। अभी हाल मजा चखाता हूं। इस मामले में ASI का पक्ष जाने के लिए कॉल किया गया, लेकिन फोन नहीं लगा।

ASI के वीडियो वाले मामले में SP संजीव कुमार सिंहा ने कहा कि वीडियो आए हैं। जांच करा रहे हैं। वेरिफाई कर रहे हैं। कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *