‘कोन बनेगा करोड़पति’ की हॉट सीट तक पहुंची भोपाल की ASI प्रीति भाटी, आज होगा सो का प्रसारण- देखें VIDEO

 

भोपाल की प्रीति भाटी ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की हॉट सीट तक पहुंच गई हैं। प्रीति ने शो के होस्ट अमिताभ बच्चन से कहा, ‘5 फीट 10 इंच हाइट होने के कारण लोग उन्हें बच्चन कहकर बुलाते हैं।’ ये ऐपिसोड 8 और 9 नवंबर को प्रसारित होगा । प्रीति रैपिड एक्शन फोर्स में ASI हैं। उनके पिता भी पुलिस विभाग में हैं।

प्रीति के पिता संतोष भाटी मूलतः देवास जिले के खातेगांव के ग्राम बरछा बुजुर्ग के रहने वाले हैं। पुलिस विभाग में होने के कारण उनका ट्रांसफर होता रहता है। उनके परिजन बरछा में रहते हैं, इसलिए प्रीति का परिवार के साथ बरछा आना-जाना लगा रहता है। प्रीति ने बताया कि क्लास 3 से 6 तक की पढ़ाई खातेगांव के सरस्वती शिशु मंदिर से की। पिता के ट्रांसफर के चलते परिवार भोपाल शिफ्ट हो गया।

केबीसी के सेट पर प्रीति को सपोर्ट करने उनके पिता और पति पहुंचे थे।

बचपन का सपना पूरा हुआ

बचपन से केबीसी देखती आ रही हूं। अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठने का सपना अब पूरा हो रहा है। सेट पर अमिताभ सर के साथ बिताए करीब डेढ़ से दो घंटे जीवन भर के लिए यादगार बन गए हैं।

कॉल नहीं आया तो छोड़ दी थी उम्मीद प्रीति ने बताया, मई में सोनी लिव एप पर रजिस्ट्रेशन कर मैंने एक सवाल का जवाब दिया था। उसमें मुझे शॉर्ट लिस्ट किया गया। फिर अलग-अलग राउंड में जनरल नॉलेज के टेस्ट हुए। आखिरी राउंड 26 मई को हुआ। इसके बाद 3-4 महीने जब कोई कॉल नहीं आया तो लगा कि मैं सिलेक्ट नहीं हो पाई। मैंने उम्मीद छोड़ दी थी। अक्टूबर में कॉल आया कि मुझे सिलेक्ट कर लिया गया है। 18 से 20 अक्टूबर तक ऐपिसोड शूट हुए ।

पिता-पुत्री और दामाद तीनों पुलिस में प्रीति के पिता संतोष भाटी 1988 से सेंटर रिजर्व पुलिस में हैं। स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई के बाद प्रीति ने भी 2017 में CRPF जॉइन की। कुछ समय पहले ही चेन्नई से भोपाल रैपिड एक्शन फोर्स में आई हैं। फरवरी 2022 में प्रीति की शादी हाजीपुर (बिहार) के भानु प्रताप से हुई। वे भी CRPF में ASI हैं। केबीसी के सेट पर प्रीति अपने पिता और पति के साथ गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *