भोपाल। भूत-प्रेत का डर दिखाकर डॉक्टर दंपती से 51 तोला सोना और 31 लाख रुपए की ठगी, जालसाजों ने झांसे में ऐसे फंसाया

भोपाल के अशोका गार्डन में दो जालसाजों ने एक डॉक्टर और उनकी पत्नी को भूत-प्रेत का डर दिखाकर ठगी की घटना को अंजाम दिया है। तांत्रिक ने भूत-प्रेत का साया बताकर डॉक्टर दंपती से 31 लाख रुपए नगद और करीब 50 तोले ठग लिए। हालांकि पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने उसके पास से अब तक 33.3 तोला सोना जब्त भी किया है। वहीं दूसरे आरोपी की तलाश जारी है। इस घटना के दौरान बड़ा सवाल ये है कि दूसरों को ठीक करने वाले डॉक्टर खुद तांत्रियों के झांसे में कैसे फंस गए। (bhopal children haunting case)

बच्चे की जान को खतरा बताकर डॉक्टर से ठगी

जानकारी के मुताबिक अब्दुल सोहेल और फराज नाम के दो युवकों ने भोपाल के मशहूर डॉक्टर हरीराम पिप्पल और पत्नी मीरा पिप्पल निवासी 110 ओल्ड अशोका गार्डन के बच्चे की जान को खतरा बताकर अपने झांसे में ले लिया। बच्चे के बारे में ऐसा सुनकर डॉक्टर डर गए। डॉक्टर दंपती डर गए और जालसाजों के कहने पर 51 तोला सोना और 31 लाख रुपए लुटा बैठे।

ऐसे झांसे में लिया

डॉक्टर दंपती के छोटे बेटे का हाल ही में तीन बार एक्सिडेंट हुआ है। ऐसे में वह कुछ दिनों से परेशान चल रहे थे। इस दौरान उनकी बात उनके जानने वाले अब्दुल सोहेल से हुई। अब्दुल ने उन्हें बेटे को तांत्रिक को दिखाने की सलाह दी।

डॉक्टर के अब्दुल ने बताया कि वह वह खुद भी तंत्र मंत्र करते हैं। वह उनके बच्चे को ठीक कर सकते है। अब्दुल ने अपने साथी फराज को बुलाया और फिर तांत्रिक क्रिया की आड़ में डॉक्टर से घर में रखा सोना और नगदी एक बैग में रखवाया और मौका देखकर वहां से फरार हो गए। इसके बाद डॉक्टर ने पुलिस को इसकी जानकारी दी।

दूसरे आरोपी की तलाश में पुलिस

वहीं पुलिस ने मुख्य आरोपी 35 वर्षीय अब्दुल सोहेल को अरेस्ट कर लिया है। दूसरे आरोपी की तलाश अभी भी जारी है। अब्दुल ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने डॉक्टर दंपत्ति से थोड़ा- थोड़ा करके 50 तोला सोना और लगभग 31 लाख रुपए अपने खाते में ट्रांसफर कराए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *