स्वामी रामभद्राचार्य की डांट के बाद खूब ट्रोल हो रहे बाल संत अभिनव अरोड़ा , मिल रही जान से मारने की धमकी, 7 यूट्यूबर्स के खिलाफ कोर्ट में दर्ज कराई शिकायत

मथुरा:बाल संत अभिनव अरोड़ा के सब्र का बांध टूट गया है. अभिनव अरोड़ा ने ट्रोलर्स को सबक सिखाने का निर्णय लिया है. यूट्यूबर बाल संत अभिनव अरोड़ा सात यूट्यूबर्स के खिलाफ एफआईआर की मांग को लेकर अदालत पहुंच गए हैं. इस दौरान उनके साथ उनके माता-पिता भी मौजूद रहे. अभिनव अरोड़ा ने सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल करने और धमकी देने का आरोप लगाते हुए मथुरा की एसीजेएम कोर्ट में याचिका दायर की गई है. अभिनव अरोड़ा ने कहा कि वह अदालत जाना तो नहीं चाहते थे, लेकिन वह मजबूर हो गए हैं. इसे लेकर उन्‍होंने रामायण के एक प्रसंग का उदाहरण भी दिया.

‘मिल रही धमकी’

अभिनव अरोड़ा इंस्टाग्राम पर काफी फेमस हैं, वे धार्मिक वीडियो बनाते हैं. लोग उनकी वीडियो को काफी पसंद करते हैं. अभिनव को 9 लाख से ज्यादा लोग इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं. अभिनव अरोड़ा ने कहा, “देखिए, मैं यह चाहता तो नहीं था कचहरी में यूट्यूबर्स के खिलाफ केस करना, लेकिन यूट्यूबर्स ने मुझे ऐसा करने के लिए मजबूर किया. मैं एक कहानी के माध्यम से समझाता हूं. भगवान राम का इरादा खर-दूषण को मारने का नहीं था, लेकिन खर-दूषण ने इतना उत्पात मचाया कि भगवान राम को मजबूर होना पड़ा. उनको न्याय के लिए आगे बढ़ना पड़ा. हमें धमकाया जा रहा है और मेरे साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है. इसका असर मेरे माता-पिता पर भी पड़ रहा है. मेरी भक्ति को फर्जी करार दिया जा रहा है.”

खूब हो रहे सोशल मीडिया पर ट्रोल

अभिनव अरोड़ा स्वामी रामभद्राचार्य की डांट के बाद सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हो रहे हैं. अभिनव अरोड़ा की कृष्ण भक्ति के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लगभग सात यूट्यूबर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर उनकी भक्ति पर सवाल उठाए हैं. इस संबंध में अभिनव अरोड़ा के पिता तरुण अरोड़ा ने 19 अक्टूबर को भी मथुरा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. मथुरा पुलिस द्वारा कोई सुनवाई न करने के कारण अभिनव अरोड़ा ने आज अपने परिवार के साथ मथुरा की एसीजेएम अदालत जाकर वाद दाखिल किया.

सात यूट्यूबर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई याचिका

बाल संत अभिनव अरोड़ा की ओर से मां ज्योति अरोड़ा ने सोमवार को मथुरा के एसीजेएम कोर्ट में पहुंच कर सात यूट्यूबर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. परिवार का आरोप है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनके बेटे को ट्रोल किया जा रहा है और जान से मारने की धमकी दी जा रही है. अदालत ने पुलिस से एक्शन टेकन रिपोर्ट मांगी है कि अभी तक क्या कार्रवाई की गई है. इस मामले की अगली सुनवाई 6 नवंबर को होगी.

जगतगुरु रामभद्राचार्य ने क्‍या कहा…?

अभिनव अरोड़ा को लेकर जगतगुरु रामभद्राचार्य ने कहा, “मेरी कथा एक गंभीर विषय पर थी. उस बच्चे के व्यवहार में शरारत और संतों के सामने नृत्य करना शामिल था, यही कारण है कि मैंने उसे जाने के लिए कहा, क्योंकि यह मेरी गरिमा से संबंधित है. मैं इसे अच्छा नहीं मानता. मेरे मन में उसके प्रति कोई शत्रुता नहीं है. उसको जो धमकी मिल रही है, उस बारे में मैं कुछ नहीं जानता.” दरअसल, अभिनव स्वामी रामभद्राचार्य के दरबार में उनका आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान वह रील और वीडियो बनाने लगे. इसे लेकर रामभद्राचार्य ने उन्हें डांट कर मंच से उतार दिया. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि अभिनव स्टेज पर स्वामी के बगल में खड़े हैं और वहां मौजूद लोगों से जयकारे लगवा रहे हैं. ये बात स्वामी जी को पंसद नहीं आई.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *