नगर निगम द्वारा शहर में अवैध रूप से सूअर पालने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। बुधवार को निगम की कोंदवाड़ा और रिमूवल टीम ने परदेशीपुरा में सूअर पालक अमित योगेश गौहर के बाड़े एवं अवैध निर्माण को तोडने की कार्यवाही की गई। निगम द्वारा शहर को आवारा पशु एवं सूअर से मुक्त करने के लिए निगम द्वारा शहर में सूअर पालकों के अवैध बाड़े एवं निर्माण तोड़ने की कार्रवाई लगातार की जा रही है।
कार्यवाही के दौरान उपायुक्त लता अग्रवाल, भवन अधिकारी देवीकीनंदन वर्मा, भवन निरीक्षक सालकराम सितोले, सहायक रिमूव्हल के बबलु कल्याणे, रिमूव्हल स्टाफ उपस्थित थे।परदेशीपुरा की कार्रवाई के दौरान भवन मालिक कोर्ट में पहुंचे। कोर्ट ने इस मामले पर स्टे दिया, जिसके बाद कार्रवाई रोकी गई।
इसके अलावा निगम की रिमूवल टीम ने चितावद में दो हजार वर्गफीट पर बने महेश बौरासी के सूअर पालने के बाड़े और मकान को तोड़ा। अभी भी यहां पर जेसीबी और बुकिंग के माध्यम से अवैध बाड़े को तोड़ने की कार्रवाई की जा रही है मौके पर निगम उपायुक्त लता अग्रवाल भी मौजूद है। इसके अलावा अन्य पुलिस थानों का बल भी है।