अपने शहर के जाने-माने गायक चिंतन बाकीवाला की स्व. राजू श्रीवास्तव जी से बहुत कमाल की ट्यूनिंग थी। अपने मुंबई प्रवास के दौरान वो अक्सर उनके घर और ऑफिस में अनौपचारिक संगीत महफिलें जमाया करते थे। इसी दौरान कॉमेडियन सुनील पाल द्वारा रिकॉर्ड किया गया वीडियो उन्होंने उपलब्ध कराया है। जिसमें किशोर दा के एक गीत में चिंतन के साथ राजू श्रीवास्तव और सुनील पाल भी सुर मिला रहे हैं।