हूटर बजा रही गाड़ी को पुलिस ने दो किलोमीटर पीछा कर पकड़ा….शराब के नशे में धुत्त था कार चालक युवक…कार में युवतियां भी थी सवार
इंदौर – खजराना पुलिस ने अभी अभी दो किलोमीटर पीछा कर एक कार को पकडा जो हूटर बजाते हुए गाड़ी चला रहा था । खजराना टीआई ने खुद गाड़ी को दो किलोमीटर पीछा कर पकड़ा तो कार को शराब पीकर युवक चला रहा था जिसमे लडकिया सवार होकर हुड़दंग कर रही थी । पुलिस ने कार जब्त कर थाने भेजा है ।