इंदौर। भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने एक बार फिर इंदौर में बढ़ रही नशाखोरी का मामला उठाया ।

बीइंग रियल्टर रियल एस्टेट सिटी कन्वेंशन कार्यक्रम में शामिल हुए भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने एक बार फिर इंदौर में बढ़ रही नशाखोरी का मामला उठाया। वे इस आयोजन में वर्चुअली शामिल हुए। बोले- इंदौर में सात्विक नाइट कल्चर 50 साल पुराना है। हम लोग परिवार के बुजुर्गों के साथ दोने में रबड़ी खाने सराफा जाते थे।

सराफा की पतली गलियों की पहचान आज भी है। लोग वहां मर्सिडीज़ में दोने में रबड़ी खाने जाते हैं। लेकिन आज के नाइट कल्चर में नशा और मॉडर्न लाइफ स्टाइल है। इंदौर की पहचान स्वच्छता में है। इंदौर के लोगों के संस्कार ऐसे हैं। यहां जितने भी मेहमान आए हैं 56 दुकान सराफा भी जाए।

विजयवर्गीय ने आगे कहा देश में राजनीतिक कारणों से इस इवेंट में शामिल नहीं हो सका। अभी सदन के नए भवन के उद्घाटन तैयारी चल रही है। इसमें व्यस्त हूं। उन्होंने कहा कि रियल एस्टेट कारोबारी ऐसा काम करें कि लोगों के साथ छलावा या बेईमानी ना हो इस मामले में इंदौर के अलग पहचान बने।

बीइंग रियल्टर इंदौर रियल्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन व नेशनल एसोसिएशन ऑब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में रियल एस्टेट सिटी कन्वेंशन फ रियल्टर्स-इंडिया  द्वारा गुरुवार को रियल एस्टेट सिटी कन्वेंशन आयोजित किया जा रहा है। ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में होने वाले इस आयोजन में सांसद शंकर लालवानी व मेयर पुष्यमित्र भार्गव भी शामिल हुए हैं।

आयोजन में ख्यातनाम मोटिवेशनल स्पीकर गौर गोपालदास और उज्ज्वल पाटनी जीवन और व्यवसाय से जुड़े सकारात्मक मंत्र बताने आए हैं। इसमें देश के 35 शहरों में रियल एस्टेट एक्सपर्ट शामिल होकर अपने सेशन ले रहे हैं। कन्वेंशन की थीम एंगेज, एम्पॉवर व एलिवेट है।

देश-विदेश में इंदौर की पहचान

विजयवर्गीय ने कहा कि सरकार ने इंदौर का विकास किया है, सम्मान प्रदान किया है। इंदौर के देश में छह बार स्वच्छ बनाने में इंदौर के लोगों का बड़ा योगदान है। इंदौर सातवीं बार भी देश में प्रथम आएगा। उन्होंने बाहर से आए रियल्टर्स को कहा कि वे एक बार इंदौर की सफाई देखें और यहां के नागरिकों से भी मिले कि वे यहां की सफाई कैसे हुई है। इस शहर के लोग इंदौर को अपना समझते हैं कि यह अपना घर है, वे अपनी जवाबदारी समझते हैं। इंदौर पहचान का मोहताज नहीं है। देश और विदेश में इंदौर की पहचान है।

छलावा और बेईमानी के मामले में इंदौर की अलग पहचान बने

भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने रियल एस्टेट कारोबारियों को कहा कि इंदौर में अच्छा कंस्ट्रक्शन है। कहीं कोई बेईमानी या छलावा नहीं है, अब रियल एस्टेट में भी ऐसी पहचान होनी चाहिए। आप इस जवाबदारी को चैलेंज के रूप में लें कि हम इंदौर में अच्छा और साफ सुथरा काम करेंगे। हम बढ़िया कंस्ट्रक्शन व इंफ्रास्ट्रक्चर देंगे। देश में कोई भी इन्वेस्टर होगा तो उसे लगेगा कि इंदौर का इस मामले में भी काफी साफ सुथरा काम है, क्वालिटी वर्ग है, यहीं इन्वेस्ट करना चाहिए ऐसी इंदौर की छवि होनी चाहिए।

आने वाली पीढ़ी को नशे से बचाना सामूहिक चुनौती

उन्होंने नशे को लेकर कहा कि हमारे पडोसी देश चाहते हैं कि हमारी जवानी कमजोर हो जाएं। हम देश के एक राज्य को देख रहे हैं जहां सर्वाधिक नौजवान फौज विराजित हैं, उस राज्य में सिर्फ नशे के कारण देश विरोधी गतिविधियां हो रही हैं और जवान फौज में कम जा रहे हैं। हम सभी के लिए सामूहिक चुनौती है कि हम आने वाली पीढ़ी को नशे से बचाएं। उसके लिए आपकी संस्था नशे के खिलाफ क्या कर सकती है इसलिए लिए चिंतन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *