इंदौर। पौन करोड़ कीमत की कार खाक: सुपर कॉरिडोर पर BMW X3 कार के जलने का वीडियो – आप भी देखें वायरल वीडियो

 

शहर की सड़क पर पौन करोड़ की गाड़ी धू-धू कर जल गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। गाड़ी 80-90 परसेंट जल गई। करीब दो हजार लीटर पानी आग बुझाने के लिए डाला गया।

फायर ब्रिगेड कंट्रोल रूम के मुताबिक घटना सुबह करीब सवा दस से साढ़े दस बजे के बीच की है। सुपर कॉरिडोर ब्रिज पर एक बीएमडब्ल्यू कार क्रमांक GJ06FC9840 में अचानक आग लग गई। हादसा उस वक्त हुआ जब कार एयरपोर्ट की ओर जा रही थी। सूचना मिलते ही टीम को रवाना किया गया मौके पर पहुंच कर टीम ने आग पर काबू पाया, हालांकि तब तक पहले से पास में मौजूद एक पानी के टैंकर की मदद से काफी हद तक आग को बुझा दिया गया था। कार में दो लोग सवार थे। आग लगने पर दोनों तुरंत बाहर कूदे और अपनी जान बचा.

कार बीएमडब्ल्यू X3 मॉडल है। इस कार की कीमत 60 लाख से शुरू होकर 90 लाख तक जाती है। कार में आग कैसे लगी फिलहाल इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। तकनीकी जानकारों का कहना है कि गाड़ी के मेंटेनेंस पर ध्यान नहीं देने पर इस तरह की घटना होने की संभावना बनती है। महंगी गाड़ियों में एक सुविधा भी रहती है कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर गाड़ी के अंदर एक लाइट फ्लैश होती है। उस पर ध्यान दिया जाए तो इस तरह की घटना से बचा जा सकता है। माना जा रहा है कि गाड़ी में पहले कोई शॉर्ट सर्किट हुआ होगा। गाड़ी अधिक गर्म होने और बाहर का तापमान अधिक होने से शॉर्ट सर्किट के बाद तुरंत आग लग गई। मौके पर लोगों की भीड़ भी जमा हो गई थी। लोगों ने घटना का वीडियो भी बनाया जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

ये फीचर्स मिलते हैं BMW में
इस गाड़ी में 12.3 इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले, 12.3 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 16-स्पीकर हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, मेमोरी फंक्शन के साथ पावर्ड फ्रंट सीट, एम्बिएंट लाइटिंग और थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं। पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, पार्किंग असिस्ट, ब्रेक असिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल, फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर और आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे फीचर्स भी शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *