मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का विवादित बयान! कहा- हमने हेमा मालिनी तक को….. देखें VIDEO

भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने दतिया में अपनी उपलब्धियों को गिनाने में सांसद हेमा मालिनी (Hema Malini) का जिक्र किया. इस दौरान उन्होंने मथुरा सांसद के बारे में विवादित बयान दिया. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि दतिया ने उड़ान भरी तो हेमा मालिनी को भी नचवा (dancing) दिया.

दिग्विजय सिंह का नरोत्तम मिश्रा पर तीखा हमला

नरोत्तम मिश्रा का यह विवादित बयान अब वायरल हो रहा है, जिसमें वो हेमा मालिनी पर टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं. उनके इस बयान को लेकर अब मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने हमला बोला है.

उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘संस्कारी बीजेपी के माननीय मंत्री जी का महिलाओं को लेकर वास्तविक ओछापन भी सुनें. अपने दल की नेता को भी नहीं बख्शते.’ इसी के साथ उन्होंने नरोत्तम मिश्रा का यह वीडियो भी पोस्ट किया है.

दतिया से फिर चुनावी मैदान में नरोत्तम मिश्रा

जानकारी के लिए बता दें कि नरोत्तम मिश्रा का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें वो दिग्गज अदाकारा और मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी के बारे में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते दिख रहे हैं. दरअसल, वह अपने विधानसभा क्षेत्र दतिया में हुए विकास कार्यों की चर्चा कर रहे हैं और इसी के बारे में बात करते हुए वो हेमा मालिनी के बारे में ऐसा बयान दे देते हैं.

माना जाता है कि दतिया की राजनीति पर नरोत्तम मिश्रा की अच्छी पकड़ है और बीजेपी ने चौथी बार भी उन्हें ही यहां से चुनावी मैदान में उतारने का भरोसा जताया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *