‘EVM मतलब एवरी वोट अगेंस्ट मुल्ला’ — महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे का विवादित बयान, कहा- चुनाव जीतने के लिए हमें मुसलमानों के वोट की जरूरत नहीं — देखें VIDEO

महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री नितेश राणे ने शुक्रवार को मुस्लिमों को लेकर विवादित बयान दिया। महाराष्ट्र के सांगली की सभा में उन्होंने कहा कि हम ईवीएम की वजह से चुनाव जीते हैं और इससे कभी इनकार नहीं किया। विपक्ष ईवीएम का मीनिंग नहीं समझा। इसका मतलब है- ‘एवरी वोट अगेंस्ट मुल्ला’।

BJP नेता नितेश राणे ने शुक्रवार को सांगली में हिंदू गर्जना सभा को संबोधित किया।

राणे ने कहा- ‘चुनाव जीतने के लिए हमें मुसलमानों के वोट की जरूरत नहीं है। मैं मुस्लिम समुदाय के पास वोट मांगने नहीं गया था। मैंने उनसे कहा कि तुम जो चाहो करो, लेकिन इस बार हिंदू जागरूक हैं और उन्होंने हमें जिताया हैं।’

मैं कट्टर हिंदू नेता हूं और मैं हमेशा उनके प्रति आलोचनात्मक रहा हूं, इसलिए उन्होंने मुझे हराने की योजना बनाई। मुझे हराने के लिए सऊदी और मुंबई से फंडिंग जुटाई गई, लेकिन हिंदू उनके सामने नहीं झुके।

नितेश ने कहा- ‘आप जानते हैं हमारे विरोधी ईवीएम को लेकर किस तरह चिल्लाते हैं। वे इस बात को पचा नहीं पा रहे हैं कि कैसे हिंदू एकजुट होकर हिंदुओं को वोट दे रहे हैं। वे हमेशा ईवीएम को दोष देते हैं। वे ईवीएम का मतलब नहीं समझते।’

विपक्ष को समझ नहीं आ रहा है कि चुनावों में हिंदुओं ने किस संदर्भ में मतदान किया। ईवीएम का मतलब है हर वोट मुल्ला के खिलाफ। इसलिए गर्व से कह रहे हैं कि हमने ईवीएम के कारण चुनाव जीता है और हम तीन विधायक यहां बैठे हैं।

नितेश राणे

कैबिनेट मंत्री महाराष्ट्र

लव जिहाद से हिंदू लड़कियों की जिंदगी बर्बाद

 बीजेपी नेता ने कहा कि जब हम महाराष्ट्र में लव जिहाद की पीड़ितों से मिले तो पता चला कि वे कैसे पैसे का इस्तेमाल करके हमारी बहनों की जिंदगी बर्बाद करते हैं। उनको मालूम है कि हमारी हिंदू बहन कहां रहती है, कितनी अमीर है?

फिर वे खुद को तैयार करते हैं। वे तय करते हैं कि उन्हें कौन-सी कार दिखाना है, कौन से कपड़े और किस ब्रांड की घड़ी पहनना है? इसके लिए पैसे भी उनके पास ऐसे काम करके ही आते हैं।

विपक्ष के नेता बोले- कुछ लोग हिंदू-मुस्लिम करने के लिए हैं

शरद पवार गुट के नेता जितेंद्र आव्हाड ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘नितेश राणे ने संविधान पर हाथ रखकर शपथ ली है। कुछ लोगों को हिंदू मुस्लिम करने के लिए रखा है।’

आव्हाड ने कहा कि चुनाव होने के बाद से लोगों के मन में ईवीएम को लेकर शंका है। इस चुनाव में 201 बूथ पर हमला हुआ और 201 बूथ कैप्चर हुए।उन्होंने कहा-

जो लोग वोट देने आते थे, वे इंक लगाकर बाहर आ जाते थे, उन्हें वोट नहीं देने नहीं दिया गया। चुनाव आयोग को एसपी से लेकर चुनाव आयोग के अधिकारी पर कार्रवाई करनी चाहिए।

पहले केरल को मिनी पाकिस्तान बताया था

इससे पहले 29 दिसंबर को भी नितेश राणे ने केरल और राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की वायनाड से जीत को लेकर विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि केरल मिनी पाकिस्तान है। राहुल और प्रियंका गांधी मुस्लिमों की वजह से वहां से चुनाव जीतते हैं। राहुल-प्रियंका को सभी आतंकवादी वोट देते हैं। यह सच है, आप पूछ सकते हैं। वे आतंकवादियों को अपने साथ लेकर सांसद बने हैं।

नितेश कांकावली से विधायक हैं

नितेश कांकावली विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। उन्होंने महाराष्ट्र की फडणवीस सरकार में 15 दिसंबर को मंत्री पद की शपथ ली थी। उन्हें मत्स्य पालन और बंदरगाह विकास मंत्रालय दिया गया है। वह पहले भी अपने बयानों को लेकर विवादों में रहे हैं। उनके खिलाफ हेट स्पीच के पहले से कई मामले दर्ज हैं।

नितेश के बड़े भाई नीलेश कुडाल से विधायक हैं और उनके पिता नारायण राणे रत्नागिरी सिंधुदुर्ग से सांसद हैं। उनके पिता महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *