BJP के सभी नगर अध्यक्षों, जिलाध्यक्षों और सदस्यता अभियान प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि पार्टी का सदस्य बनाते वक्त पूरी सावधानी बरती जाए।
बीजेपी के सदस्यता अभियान में फिल्टर लगाने का काम भी किया जाएगा। पार्टी संगठन अभियान पूरा होने के बाद सभी सदस्यों का वेरिफिकेशन करेगा। इस प्रोसेस में जो सदस्य संदिग्ध पाए जाएंगे, उनको बाहर कर दिया जाएगा।
दरअसल, पार्टी संगठन को जानकारी लगी है कि आपराधिक प्रवृत्ति के लोग भी मिस्ड कॉल देकर बीजेपी की सदस्यता ले रहे हैं। ऐसे में हर वार्ड के शक्ति केंद्र की टोली अब सदस्यता अभियान के तहत बने सदस्यों की कुंडली निकालकर संगठन के पास पहुंचाएगी।
इंदौर में सदस्यता अभियान से जुड़े सूत्रों ने बताया कि प्रदेश के सभी नगर अध्यक्षों, जिलाध्यक्षों और सदस्यता अभियान प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि पार्टी का सदस्य बनाते वक्त पूरी सावधानी बरती जाए। यदि ऐसे व्यक्तियों ने सदस्यता ले ली है, जिससे पार्टी की छवि धूमिल होगी तो उनका वेरिफिकेशन करें। उनकी जानकारी संगठन के पास भेजें।
रासुका, बलवा जैसे गंभीर अपराध वालों की होगी स्क्रूटनी
पार्टी के इंदौर शहर अध्यक्ष गौरव रणदीवे का कहना है कि प्रथम चरण का सदस्यता अभियान पूरा होने के बाद 1 अक्टूबर से दूसरा चरण शुरू हुआ है। इसके बाद नए सदस्यों का वेरिफिकेशन किया जाएगा। जिन्होंने दो राजनीतिक दलों की सदस्यता ले रखी है या फिर दूसरे दल में रहते हुए उन पर रासुका, बलवा जैसे अन्य गंभीर अपराध दर्ज किए गए हों, ऐसे सदस्यों पर स्क्रूटनी के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उनको हटाने का काम किया जाएगा।
केस तो पार्टी पदाधिकारियों पर भी, क्या उन्हें हटाया जाएगा
सदस्यता अभियान से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…
बीजेपी का मेंबर बनाने पेड़ पर चढ़ रहे कार्यकर्ता
बीजेपी के सदस्यता अभियान के दौरान पूरे मध्यप्रदेश में अजब-गजब नजारे सामने आ रहे हैं। ताजा मामला सीधी और कटनी का है। सीधी जिले के कुसमी में भाजपा समर्थकों को पेड़ पर चढ़कर पार्टी की सदस्यता के लिए मिस्ड कॉल करना पड़ रहा है। कटनी के उमरिया पान में बीजेपी कार्यकर्ता रात के अंधेरे में छत पर बैठकर लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलवा रहे हैं।