हैदराबाद। अवैध पटाखा दुकान में भीषण आग, 8 गाड़ियाँ और एक रेस्टोरेंट जलकर खाक, आसपास के क्षेत्र में भारी नुकसान — देखें VIDEO

हैदराबाद. हैदराबाद (Hyderabad) में एक पटाखे की दुकान (firecracker shop) में भीषण आग (massive fire) लग गई है. इसके चलते 8 गाड़ियां (Eight vehicles) जलकर खाक हो गई हैं. सुल्तान बाजार एसीपी के शंकर ने कहा कि आग रात करीब को 10.30-10.45 बजे बुझा दिया गया. इस हादसे में एक रेस्टोरेंट (restaurant) पूरी तरह जल गया है. 7-8 कारें जल गई हैं. एक महिला को मामूली चोटें आई हैं. उन्होंने कहा कि पटाखा दुकान का नाम पारस फायरवर्क्स है. दुकान के पास कोई सर्टिफिकेट नहीं है. यह एक अवैध दुकान थी. हम उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे. रेस्टोरेंट को नुकसान पहुंचा है. आग रेस्टोरेंट में लगी और इसका असर आसपास के इलाकों पर पड़ा है. उन्होंने कहा कि अगर यह रिहायशी इलाका होता तो ज्यादा नुकसान हो सकता था.
जानकारी के मुताबिक हैदराबाद के अबिड्स के हनुमान टेकड़ी इलाके में स्थित पारस फायर वर्क्स पटाखों की दुकान में रात को आग लग गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुकान से धुआं उठ रहा था, जिसकी वजह से स्थानीय लोगों और राहगीरों का ध्यान इस ओर गया और उन्होंने दमकल अधिकारियों को सूचित किया.
फायर ब्रिगेड कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने की कोशिश की. अबिड्स इलाके की घनी आबादी और कॉमर्शियल एक्टिविटी को देखते हुए आग को आसपास की इमारतों तक फैलने से रोकने की कोशिश की गई और तीन दमकल गाड़ियों को मौके पर तैनात किया गया.

अभी तक किसी के हताहत होने या घायल होने की कोई पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन अधिकारी स्थिति पर बारीकी से नज़र रख रहे हैं. आस-पास के निवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और स्टोर किए गए पटाखों से होने वाले किसी भी संभावित खतरे को रोकने के लिए प्रयास जारी हैं. हालांकि अभी तक आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है.

डिस्ट्रिक्ट फायर ब्रिगेड ऑफिसर ए वेंकन्ना ने कहा कि हमें रात 9.18 बजे कॉल आया. यहां आकर देखा तो भीषण आग लगी हुई थी. इसलिए अधिक गार्डों को बुलाया गया. आग पर तुरंत काबू पा लिया गया और कोई हताहत नहीं हुआ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *