इंदौर। इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई नागरिक का होटल के कमरे में मिला शव

लसूड़िया क्षेत्र की एक होटल के कमरे में ऑस्ट्रेलियन नागरिक मृत अवस्था में मिले। प्रारंभिक जांच में उनकी मौत का कारण हार्ट अटैक लग रहा है। हालांकि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर ऑस्ट्रेलियाई दूतावास काे सूचना दी गई है।

एसीपी विजयनगर कृष्ण लालचंदानी ने बताया कि घटना मंगलवार को ग्रैंड शौर्य होटल की है। यहां ऑस्ट्रेलिया से आए 52 वर्षीय गेविन एंड्रयू बैली का शव कमरे में मिला है। गेविन जापान की तोशिबा इंडस्ट्री में सब ग्रुप मैनेजर ग्लोबल सेल्स (मोटर ड्राइव डिवीजन) में थे। वे 15 फरवरी काे इंदौर आए थे, तभी से यहीं रह रहे थे।

होटल स्टॉफ ने सुबह साफ-सफाई के लिए दरवाजा खटखटाया था। लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। दोपहर में भी दरवाजा नहीं खुला ताे शंका होने पर स्टॉफ ने पुलिस को सूचना दी। एसीपी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। कमरा खुलवाया गया तो गेविन बिस्तर पर ही मृत अवस्था में मिले। कमरे में अन्य किसी शख्स के होने या कोई जहरीला पदार्थ या खाद्य सामग्री नहीं मिली है।

उज्जैन में चल रहा था प्रोजेक्ट

होटल स्टॉफ व कंपनी के लोगों से संपर्क में पुलिस को पता चला है कि मृतक गेविन वाल्पिंग-फ्लोटिंग सोलर प्लांट में भी सर्वे का काम करते थे। उनका उज्जैन में एक प्रोजेक्ट चल रहा है, इसलिए वे इंदौर में रुके थे। इससे पहले वे कोच्चि आैर अहमदाबाद भी गए थे। वे मंगलवार को ही वियतनाम जाने वाले थे।

उनका परिवार जापान का रहने वाला है। एसीपी के मुताबिक मृतक के कमरे की तलाशी में पुलिस को लाइफ केयर हॉस्पिटल के डॉक्टर राजेंद्र वर्मा का एक मेडिकल पर्चा भी मिला है। बताते हैं कि तीन-चार दिन पहले उन्होंने लाइफ केयर हॉस्पिटल में ईसीजी कराई थी। ईसीजी रिपोर्ट में भी टूल पाथ परेशानी दिखाई दी थी। होटल संचालकों ने बताया कि गेविन उनकी होटल के रेग्युलर कस्टमर थे। वे शराब को वे हाथ तक नहीं लगाते थे।

एसीपी लालचंदानी ने बताया कि विदेशी नागरिक होटल में आकर ठहरा था। इसकी सूचना होटल प्रबंधन ने पुलिस को नहीं दी थी। विदेशी नागरिकों के ठहरने पर होटल संचालकों को फार्म (3) सी भरकर जानकारी देना अनिवार्य है। इसलिए होटल संचालक पर 7/14 फॉरेन एक्ट के तहत केस दर्ज करेंगे। इस बीच, गेविन की मौत की सूचना केंद्रीय गृह मंत्रालय के जरिये ऑस्ट्रेलियन एंबेसी को दी गई। वहां से एक जांच दल इंदौर आएगा। परिवार की अनुमति और दूतावास के अधिकारियों के निर्देशन में ही पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। उसके बाद दिल्ली शव भेजकर वहां से परिजन को सुपुर्द किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *