इंदौर। भाजपा में शामिल होने के बावजूद पूर्व MLA संजय शुक्ला व उनके भाई राजेंद्र शुक्ला को 140 करोड़ का अवैध खनन मामले में मिला नोटिस

INDORE. कांग्रेस से बीजेपी में गए पूर्व विधायक संजय शुक्ला (Sanjay Shukla ) को फिलहाल पार्टी बदलने का कोई लाभ नहीं मिला है। अवैध खनन के मामले में 8 फरवरी 2024 में खनिज विभाग ने उन पर अवैध खनन 140 करोड़ रुपए का करने का हिसाब बनाया था, तब नोटिस जारी करने की तैयारी थी। लेकिन बाद में शुक्ला इसी नोटिस के दबाव में बीजेपी में चले गए। इसके बाद उन्हें लग रहा था और माना जा रहा था कि यह नोटिस की कार्रवाई रुक जाएगी, लेकिन जिला प्रशासन ने औपचारिक तौर पर अवैध खनन का उन पर केस दर्ज कर लिया है और यह नोटिस सोमवार, 1 अप्रैल को जारी कर दिया। नोटिस संजय शुक्ला के साथ ही उनके भाई राजेंद्र शुक्ला व अन्य पर कुल 140 करोड़, 63 लाख 14 हजार 330 रुपए

इन सभी को मिला है नोटिस

खनिज विभाग द्वारा बनाए गए अवैध उत्खनन के पंचनामे और रिपोर्ट के बाद यह नोटिस अपर कलेक्टर गौरव बैनल की कोर्ट से जारी हो गया है। यह नोटिस संजय और राजेंद्र के अलावा ईडन गार्डन गृह निर्माण सहकारी संस्था तर्फे नीलेश पिता बनवारी लाल पंसारी, निवासी खजराना, मेहरबान सिंह पिता प्रेमसिंह राजपूत निवासी बारोली के भी नाम पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *