इंदौर। पलासिया चौराहे पर स्थित संगी टोयोटा के शोरूम में कल देर रात भीषण अग्निकांड हुआ। आग की चपेट में लगभग 10 महंगी गाड़ियां आई है, सुबह तक आग बुझाने का काम दमकल कर्मी करते रहे। प्रबंधन शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात कह रहा है वहीं फायर ब्रिगेड को साजिश की आशंका है। रात लगभग 1 बजे दमकल विभाग को सूचना मिली कि पलासिया चौराहे पर स्थित सांघी टोयोटा के शोरूम में आग लग गई है। तुरंत ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची यहां बताया गया की शार्ट सर्किट की वजह से अग्निकांड हुआ है।
दमकल गर्मियों ने पानी डालकर आग बुझाना शुरू किया, इधर शोरूम में लगे फायर सेफ्टी के संसाधन का भी इस्तेमाल आग बुझाने में किया गया। आग काफी विकराल हो चुकी थी और बड़े परिसर के हिस्से को चपेट में ले लिया था, लगातार सुबह तक आग बुझाने की मशवकत जारी रही। माँके पर पहुंचचे सब इंस्पेक्टर दुबे के अनुसार आग से लगभग 8 से 10 गाड़ियां जली है। वहीं कई गाड़ियों को तो बचा लिया गया। परिसर में बड़ी संख्या में नई पुरानी गाड़ियां खड़ी हुई थी। फिलहाल सभी बिंदुओं पर जांच जारी है, सब इंस्पेक्टर दुबे का कहना है पंचनामा बनाने के बाद ही साफ हो पाएगा कि आग में कितना नुकसान हुआ है और उसे बुझाने में कितने संसाधन लगे हैं।