इंदौर। ‘बीजेपी सदस्यता अभियान मे चल रहा फर्जीवाड़ा’ — कांग्रेस नेता का आरोप, सोशल मीडिया पर स्क्रीनशॉट साझा कर ये कहा

 

बीजेपी का देशभर में सदस्यता अभियान चल रहा है। मध्यप्रदेश में भी सदस्यता के अंतर्गत शनिवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पत्रकारों से चर्चा की थी। चर्चा के दौरान वीडी ने दावा किया था कि सदस्यता अभियान में देश की टॉप 20 विधानभाओं में मध्यप्रदेश की 5 विधानसभा का नाम है। वहीं अगले दिन इंदौर के कांग्रेस नेता दीपक (पिंटू) जोशी ने बीजेपी के सदस्यता अभियान पर आरोप लगाते हुए कहा कि इसमें फर्जीवाड़ा हो रहा है। साथ ही दीपक जोशी ने उनके अपने मोबाइल पर सदस्य बनाने को लेकर आया मैसेज सोशल मीडिया पर शेयर किया।

स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए लिखा…

मैं दीपक (पिंटू) जोशी गत चुनाव में विधानसभा इंदौर 3 से कांग्रेस प्रत्याशी रहा हूं और वर्षों से कांग्रेस पार्टी का निष्ठावान कार्यकर्ता और आजीवन सदस्य हूं। मैं देश के संविधान में विश्वास रखने वाला तथा कांग्रेस की रीति नीति को मानने वाला हूं। कल दिनांक 28 सितंबर को मेरे मोबाइल पर SMS आया कि आपने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता के लिए जो प्रक्रिया की है उसका वेरिफिकेशन कोड यानी ओटीपी भेजा है।

काले धन को सफेद करने का अच्छा तरीका…

प्रश्न यह है कि जब मुझे बीजेपी की सदस्यता लेनी ही नहीं और मैंने कोई प्रक्रिया करी ही नहीं तो मेरे मोबाइल पर SMS कैसे आया?

BJP के सदस्यता अभियान का फर्जीवाड़ा इस उदाहरण से साबित होता है। पहले लोगों को बिना जानकारी के सदस्य बनाओगे फिर उन्हीं के नाम से पार्टी में आया चंदा दिखाओगे। अपने काले धन को सफेद करने का अच्छा तरीका है। वैसे इस जुगत से तो आप पाकिस्तान और चीन की भी सबसे बड़ी पार्टी बन सकते हो। ऐसे विशुद्ध फर्जी अभियान की आपको बधाई…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *