56 दुकान पहुंचे सारा अली खान, विक्की कौशल, दर्शकों के साथ थिरके, उठाया चाट का लुत्फ

फिल्म अभिनेत्री सारा अली खान और अभिनेता विक्की कौशल अपनी फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ के प्रमोशन के लिए बुधवार को इंदौर पहुंचे। इस दौरान दोनों फिल्मी सितारे 56 दुकान पहुंचे। यहां इंदौरी जायके का आनंद लिया, डांस किया, साथ ही फैंस के साथ जमकर मस्ती भी की। इससे पहले एक यूनिवर्सिटी में जाकर अपनी फिल्म की प्रमोशन किया।

फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ 2 जून को रिलीज हो रही है। इस फिल्म की अधिकतर शूटिंग इंदौर में ही हुई है। इसी के चलते वे प्रमोशन के लिए खासतौर पर इंदौर में इतनी सारी लोकेशंस पर जा रहे हैं। दोनों लोगों से वन-टू-वन भी मिले। ‘जरा हटके जरा बचके’ फिल्म की शूटिंग इंदौर समेत महेश्वर और आसपास की लोकेशन पर हुई है। इस दौरान करीब तीन महीने तक दोनों इंदौर में ही थे।

चाट और हॉट डॉग खाया, फैंस के साथ किया डांस

सारा अली और विक्की कौशल दोपहर में छप्पन दुकान पहुंचे। यहां दोनों ने चाट और हॉट डॉग खाया। साथ ही आइसक्रीम का भी स्वाद लिया। फिर दोनों ने फिल्म के गाने पर डांस भी किया। वे लोगों के बीच भी पहुंचे और उनसे बात की। इस दौरान दोनों को देखने और उनसे बात करने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई।

‘तू है तो मुझे फिर और क्या चाहिए’ गाने पर नाचे

इससे पहले दोनों कलाकार एक निजी यूनिवर्सिटी में भी गए। यहां सारा और विक्की ने “तू है तो मुझे फिर और क्या चाहिए” गाने पर स्टूडेंट्स के बीच झूमे। सारा ट्रेडिशनल आउटफिट में दिखी तो विक्की जिंस-टीशर्ट और ब्लू जैकेट में चश्मा लगाए नजर आए। यूनिवर्सिटी के डॉ. प्रतीक जैन ने बताया कि स्टूडेंट्स के साथ डांस करने के साथ ही उन्होंने सवालों के जवाब भी दिए।

उन्हें इंदौर की अलग-अलग लोकेशन की फोटो दिखाई गई, जिसे पहचान कर उन्होंने जगह का नाम बताया जैसे 56 दुकान, राजबाड़ा। दोनों ने पोहा-जलेबी खाने की बात कही साथ ही विक्की ने कहा कि सारा को सेंव-टमाटर की सब्जी बहुत पसंद है। स्टूडेंट्स से कहा कि अच्छे ड्रीम्स सेट करें। दोनों एक घंटे तक स्टूडेंट्स के बीच रूके। इससे सारा अली खान उज्जैन पहुंची और बाबा महाकाल के दर्शन किए। मंदिर में सारा ने काफी समय बीताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *