कैलाश जी की जुबानी फिसली, नए प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल को लेकर कही ये बात देखे खबर

Kailash Vijayvargiya Viral Comment: इंदौर में एक कार्यक्रम के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने विवादित बयान दे दिया. उन्होंने मंच से गलती से हेमंत खंडेलवाल मुर्दाबाद के नारे लगा दिए. आइए आपको पूरे मामले के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

कैलाश विजयवर्गीय का पीसी के दौरान जुबान फिसला

Indore Kailash Vijayvargiya Controversy: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) कैबिनेट के मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय एक बार फिर से वायरल हो रहे हैं. उन्होंने एक बार फिर विवादित बयान दे दिया है. इंदौर में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में विजयवर्गीय ने वीडी शर्मा जिंदाबाद और नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल मुर्दाबाद बोल दिया. दरअसल, नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल 7 जुलाई को पहली बार इंदौर आ रहे हैं. इसको लेकर प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई थी और कार्यक्रम की जानकारी दी जा रही थी.

कांग्रेस से भाजपा में आए नेताओं के बारे में दे रहे थे जानकारी

कैलाश विजयवर्गीय बता रहे थे कि जो कांग्रेसी नेता भाजपा में आए हैं, वो प्रदेश अध्यक्ष का निर्वाचन देखकर दंग रह गए थे. कांग्रेस से भाजपा में आए नेता बता रहे थे कि अगर यह निर्वाचन कांग्रेस में होता, तो संभव ही नहीं कि इतनी शांति से कार्यक्रम हो जाए. पहले जो कार्यकर्ता वीडी शर्मा जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे, वो चुनाव होने के बाद बड़े उत्साह से हेमंत खंडेलवाल के नाम के नारे लगाते हुए दिखे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *