शादी समारोह में घुसा तेंदुआ: दहशत से मची अफरातफरी, खिड़की से कूदा दूल्हा…सहेलियों संग भागी दुल्हन – देखें VIDEO

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई. शहर के एक शादी के हॉल में तेंदुआ घुस गया. जंगली जानवर की दहशत से विवाह समारोह में अफरातफरी मच गई. आलम ये हो गया कि सजी-धजी दुल्हन भारी भरकम लहंगे में सहेलियों संग भागी, तो दूल्हा मैरिज हॉल की खिड़की से कूद गया. शादी में घुसे तेंदुए से घराती और बारातियों ने जैसे-तैसे अपनी जान बचाई. जंगली जानवर ने रेस्क्यू करने पहुंचे एक वन अधिकारी को भी घायल कर दिया. रातभर चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद गुरुवार सुबह 4 बजे तेंदुए को पकड़ लिया गया.

घटना लखनऊ के पारा थाना इलाके के एमएम मैरिज लॉन में हुई, जहां एक शादी समारोह चल रहा था. बुधवार रात के करीब 10:30 बजे एक मेहमान दीपक ने दूसरी मंजिल पर तेंदुए को देखा और डरकर ऊपर से कूद गया. इससे वह घायल हो गया और उसके बाद मैरिज हाल में अफ़रातफ़री मच गई.

तेंदुए की दहशत से शादी में मची अफरातफरी.

मेहमानों और शादी में मौजूद लोगों सदस्यों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया, उधर वन विभाग को सूचित किया गया. सूचना मिलते ही वन अधिकारियों की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची और तेंदुए का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. इस टीम में डीएफओ सीतांशु पांडे और रेंज ऑफिसर मुकद्दर अली भी शामिल थे. इस दौरान तेंदुए ने अधिकारियों पर हमला बोल दिया और मुक़द्दर अली को घायल कर दिया. रातभर चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद गुरुवार सुबह चार बजे अंततः वन अधिकारियों ने तेंदुए को पकड़ लिया. उधर, घायल वन अधिकारी मुकद्दर अली का एक स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है.

इससे पहले लखनऊ के मलीहाबाद क्षेत्र के रहमनखेड़ा में पिछले एक महीने से बाघ देखा गया और पिछले कुछ हफ्तों में कई घटनाएं दर्ज की गई हैं. वन विभाग उस बाघ को पकड़ने का प्रयास कर रहा है, लेकिन अब तक यह पकड़ में नहीं आया है. लेकिन इस नयी घटना ने क्षेत्र में स्थानीय लोगों की सुरक्षा के बारे में चिंताएं बढ़ा दी हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *