मध्यप्रदेश। चुनाव नतीजों से पहले भगवान की शरण में MP के दिग्गज नेता – देखे VIDEO

3 दिसंबर को मप्र विधानसभा चुनाव की मतगणना होनी है। मतदान से लेकर मतगणना के बीच नेता अपनी और अपनी पार्टी की जीत के लिए मंदिरों देवालयों में माथा टेकने पहुंच रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव सहित तमाम बीजेपी और कांग्रेस के नेता मंदिरों में दर्शन के लिए पहुंचे रहे हैं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सतना की मैहर में शारदा माता के मंदिर और उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन कर चुके हैं। सोमवार को उन्होंने औबेदुल्लागंज में प्रकाश पर्व के मौके पर गुरुद्वारे में माथा टेका। शाम को सलकनपुर देवी धाम के दर्शन किए।

गोपाल भार्गव ने की महाराष्ट्र में अष्टविनायक दर्शन यात्रा

एमपी के पीडब्ल्यूडी मंत्री और रहली से बीजेपी प्रत्याशी गोपाल भार्गव ने मतदान के बाद महाराष्ट्र में पुणे के पास स्थित अष्टविनायक दर्शन यात्रा की। इस यात्रा में उन्होंने थ्योर में भगवान श्री चिंतामणि गणेश के दर्शन किए और शाम को राजनंदगांव में श्री महागणपति, ओझर में विघ्नहर्ता गणपति व लेंयादरी में भगवान गिरिजात्मज गणपति जी के दर्शन पूजन कर प्रार्थना की।

चिचवाड़ स्थित श्री सिद्धिविनायक व मोरेगांव स्थित भगवान मायूरेश्वर गणपति के दर्शन पूजन किया। और भगवान वरदविनायक एवं बल्लालेश्वर विनायक के बाद मुंबई में प्रभा देवी स्थित प्रसिद्ध सिद्धिविनायक भगवान् के दर्शन किए।

  • नरोत्तम मिश्रा ने 19 नवम्बर को दतिया में मां पीतांबरा के दर्शन किए फिर शिव मंदिर पूजा की।
  • कैलाश विजयवर्गीय नवम्बर 27 को ओंकारेश्वर में नर्मदा परिक्रमा कर मंदिर दर्शन में पूजा अर्चना की फिर इंदौर में अन्नकूट महोत्सव में शामिल होकर महाआरती की और प्रसिद्ध रणजीत हनुमान मंदिर में पूजा की। इससे पहले 24 नवम्बर को पितरेश्वर हनुमान पर ध्वजा अर्पण की।
  • नरेंद्र सिंह तोमर – 17 नवम्बर को वोटिंग के बाद पड़ाव स्तिथ हनुमान मंदिर में पूजन किया फिर 25 नवम्बर को महामंडलेश्वर मां कनकेश्वरी देवी से आशीर्वाद लिया।
  • प्रह्लाद पटेल – 27 नवम्बर को अयोध्या पहुंच कर सरयू के तट पर पूजा अर्चना की और श्री रामजानकी वनगमन पदयात्रा में शामिल हुए इससे पहले 23 को जरारुधाम में गौमाता की पूजा कर हवन किया।
  • वीडी शर्मा – बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने 27 नवंबर को को प्रकाश पर्व में भोपाल हमीदिया रोड स्तिथ गुरूद्वारे में मत्था टेका इससे पहले 21 नवम्बर को खजुराहो के मतंगेश्वर महादेव मंदिर में पूजा की।
  • कमल पटेल – मतदान के बाद उज्जैन पहुंच कर महाकाल के दर्शन किए फिर नलखेड़ा में मां बगलामुखी की पूजा की इसके अलावा तेलंगाना में चुनाव प्रचार के दौरान श्रीनाथ सिद्धेश्वर देवालय पहुँच कर भगवन शिव के दर्शन किए। इसके अलावा बालगुंडा में श्रीराम लिंगेश्वर मंदिर पहुंच कर पूजा की।
  • निलय डागा- विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी निलय डागा ने बैतूल के लल्ली चौक शिवमंदिर से ताप्ती घाट खेड़ी तक 26 किलोमीटर की चुनरी यात्रा निकाली। डागा ने दैनिक भास्कर से कहा- ये यात्रा हर साल निकाली जाती है।
  • बाबू जंडेल- श्योपुर विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी बाबू जंडेल मतदान के बाद राजस्थान के खाटू श्याम पहुंचे और दर्शन कर दोबारा अपनी जीत की अर्जी लगाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *