सोफिया पर बयान से घिरे मंत्री विजय शाह, परिजनों ने पीएम से की कार्रवाई की मांग; कहा- मंत्री शाह को पद से अलग करें — देखें VIDEO

कर्नल सोफिया कुरैशी के चाचा और चचेरे भाई ने भी मंत्री के बयान की निंदा की है।

कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए विवादास्पद बयान के बाद मध्यप्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह घिरते नजर आ रहे हैं। कांग्रेस समेत विपक्षी पार्टियां उनके खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रही हैं। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के आदेश के बाद मंत्री शाह पर FIR भी दर्ज हो चुकी है।

मामले में कर्नल सोफिया के चाचा और चचेरे भाई ने भी मंत्री के बयान की निंदा की है। उन्होंने प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री और रक्षा मंत्री से शाह पर कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी हमसे मंत्री पर कार्रवाई करने को कहा है। सोफिया आतंकवादी की बेटी नहीं, देश की बेटी है।

सोफिया के चाचा के घर नौगांव पहुंचा और मामले पर उनके परिजन से बात की।

मंत्री विजय शाह ने महू के रायकुंडा गांव में सोफिया कुरैशी को लेकर विवादित बयान दिया था।

मंत्री शाह को पद से अलग करें प्रधानमंत्री

 सोफिया के चचेरे भाई बंटी सुलेमान ने कहा- मंत्री विजय शाह का बयान निंदनीय है। वे बहुत बड़े पद पर बैठे हैं। ये बयान माफी योग्य नहीं है। सोफिया हमारे देश की बेटी है। सेना की बेटी है, उसने अपना जीवन देश के लिए दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री अमित शाह से मांग है कि वे विजय शाह को मंत्री पद से अलग करें। उनके ऊपर कार्रवाई करें।

सुलेमान ने बताया कि बीजेपी के नेताओं ने उनके घर आकर मंत्री के बयान पर कार्रवाई करने की बात कही थी। उन्होंने कहा- भारत सरकार मंत्री के बयान पर कार्रवाई करेगी। भंवरराजा और भाजपा जिला अध्यक्ष हमारे घर आए थे। उन्होंने कार्रवाई की बात करते हुए कहा था कि सोफिया सिर्फ हमारी बेटी नहीं, देश की बेटी है।

वीडी शर्मा से फोन पर बात हुई है। उन्होंने मंत्री के बयान पर कार्रवाई करने को कहा है। सोफिया को बुंदेलखंड और देश की बेटी बताया है।

बंटी सुलेमान

सोफिया के चचेरे भाई

जिलाध्यक्ष बोले- मंत्री के बयान पर पार्टी गंभीर

 नौगांव भाजपा जिला अध्यक्ष चंद्रभान सिंह सोफिया भी कुरैशी के चाचा के घर पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि मंत्री के बयान पर केंद्रीय और प्रदेश नेतृत्व ने संज्ञान लिया है। मंत्री ने सोशल मीडिया पर क्षमा याचना भी की है। पार्टी इस विषय को गंभीरता से ले रही है।

मंत्री का बयान गलत है। हम कुछ नहीं करेंगे। सरकार-मंत्री आपस में जानें। सोफिया देश की बेटी है। जो उससे कहा गया, उसने किया।

वली मोहम्मद कुरैशी सोफिया के चाचा

हाईकोर्ट के आदेश पर शाह के खिलाफ एफआईआर

दरअसल, मंत्री विजय शाह रविवार को इंदौर के महू के रायकुंडा गांव में हलमा कार्यक्रम में शामिल हुए थे। यहीं उन्होंने विवादास्पद बयान दिया था। मंगलवार को इसका वीडियो वायरल हुआ। शाह ने इंदौर के मानपुर थाना क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में ये बयान दिया था, इसलिए हाईकोर्ट के आदेश पर उनके खिलाफ मानपुर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। शाह ने कहा था-

QuoteImage

उन्होंने कपड़े उतार-उतार कर हमारे हिंदुओं को मारा और मोदी जी ने उनकी बहन को उनकी ऐसी की तैसी करने उनके घर भेजा। अब मोदी जी कपड़े तो उतार नहीं सकते। इसलिए उनकी समाज की बहन को भेजा कि तुमने हमारी बहनों को विधवा किया है तो तुम्हारे समाज की बहन आकर तुम्हें नंगा करके छोड़ेगी। देश का मान-सम्मान और हमारी बहनों के सुहाग का बदला तुम्हारी जाति, समाज की बहनों को पाकिस्तान भेजकर बदला ले सकते हैं।

टाइमलाइन : विजयशाह के विवादित बोल, बवाल और फिर FIR

कौन हैं विजय शाह ?

पार्टी का एक्शन: बयान को लेकर संगठन महामंत्री की फटकार

मंत्री शाह के बयान से नाराज पार्टी आलाकमान ने उन्हें प्रदेश मुख्यालय तलब कर लिया। संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा के बुलावे पर मंत्री जी हवाई चप्पल में ही पार्टी दफ्तर पहुंचे। यहां संगठन महामंत्री ने बयान को लेकर उन्हें फटकार लगाई, जिसके बाद मंत्री जी के बोल बदल गए। सूत्रों के मुताबिक, शाह ने माफी मांगते हुए आगे से ऐसा नहीं करने का भरोसा दिया है।

शाह की सफाई: मेरे भाषण को गलत संदर्भ में न देखें

वीडियो वायरल होने के बाद मंत्री विजय शाह ने मंगलवार को न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा- प्रधानमंत्री ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ने वालों को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया है। मेरे भाषण को अलग संदर्भ में न देखें। कुछ लोग इसे अलग संदर्भ में देख रहे हैं। वो हमारी बहनें हैं और उन्होंने पूरी ताकत से सेना के साथ मिलकर काम किया है।

कांग्रेस ने पूछा- सीएम मंत्री का इस्तीफा कब लेंगे ?

अभद्र टिप्पणी के कारण पहले जा चुका है शाह का मंत्री पद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *