एमपी। मामूली सी बात पर BJP नेता ने बीच सड़क पर मचाया उत्पात, पुलिस वालो से की बदतमीज़ी, गाड़ी के फोड़े कांच; दबंगई का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल- देखे VIDEO

RATLAM. मध्य प्रदेश में रतलाम में बीजेपी नेताओं को कानून और पुलिस का डर का नहीं है। ये नेता मनमानी और गुंडागर्दी पर उतारू हैं। जिले में बीजेपी नेता की दबंगई देखने को मिली है। बीजेपी के एक नेता ने पुलिस जवानों से गाली- गलौच की और उनके सामने गुस्सा दिखाते हुए गाड़ी के कांच फोड़ते हुए एसपी को बुलाने की धमकी दे डाली। मामले में जुड़ा वीडियो वायरल हो रहा है।

बीजेपी नेता की दबंगई का वीडियो वायरल

वायरल वीडियो दो दिन पहले का बताया जा रहा है। मामला शहर के गायत्री सिनेमा के बाहर का है। इसमें नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष दिनेश पोरवाल दिखाई दे रहे है। जो कार खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में पुलिस के जवानों से गाली- गलौच कर रहे है। बदतमीजी पर उतारू नेता बोला कि तुम यहां क्यों रूको हो ? जा बुला तेरे एसपी को!

जानें पूरा मामला

दरअसल, बीजेपी नेता दिनेश पोरवाल के घर के बाहर किसी ने चार पहिया वाहन खड़ा कर दिया था। रात 1 बजे के करीब जब दिनेश पोरवाल घर के बाहर निकले तो हंगामा करने लगे। पोरवाल ने गाड़ी के कांच फोड़कर गायत्री सिनेमा के परिसर में भी पत्थरबाजी की। इस दौरान पुलिस जवान भी वहां पहुंचे गए। पुलिस को देख बीजेपी नेता आग बबूला हो गया और बदतमीजी करने लगा।

बताया जा रहा है कि बीजेपी नेता दिनेश पोरवाल पूर्व मंत्री हिम्मत कोठारी के खास नेता माने जाते हैं। पोरवाल को हिम्मत कोठारी के कार्यकाल में ही नगर निगम का अध्यक्ष भी बनाया गया था।

पुलिस ने नहीं लिया कोई एक्शन फिलहाल इस मामले में पुलिस की तरफ से कोई एक्शन नहीं लिया गया है। वही जिस गाड़ी में तोड़फोड़ की गई है, उस गाड़ी मालिक ने भी किसी प्रकार की शिकायत नहीं दर्ज कराई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *