एमपी। BJP विधायक संजय पाठक के आधार कार्ड से छेड़छाड़, कटनी का पता बदलकर चंडीगढ़ का किया गया; विधयक बोले – मुझे जान का खतरा… देखें VIDEO

कटनी जिले के विजयराघवगढ़ से भाजपा के विधायक संजय पाठक के आधार कार्ड में एड्रेस से छेड़छाड़ की गई है। उनका स्थाई एड्रेस कटनी से बदलकर पंजाब में चंडीगढ़ के जीरकपुर का कर दिया गया है। विधायक ने इसकी शिकायत एसपी और कलेक्टर से भी की है। जांच में पता चला कि ये हरकत दिल्ली से की गई है। उन्होंने कहा कि मुझे जान का खतरा है। कई धमकियां भी मिली हैं।

बैंक वालों ने वेरिफाइ किया, तब सामने आया मामला विधायक संजय पाठक ने बताया कि हर छह महीने में बैंक वाले आधार एड्रेस को वेरिफाइ करते हैं। तीन दिन पहले बैंक अधिकारी अकाउंटेंट के पास आए। आधार चेक किया, तो एड्रेस बदला दिखा। असल पता ‘पाठक वार्ड, कटनी’ है। आधार कार्ड पर भी यही एड्रेस दर्ज है, लेकिन किसी ने आधार में छेड़छाड़ कर एड्रेस बदल दिया। आधार पता- फ्लैट नंबर 301, सिटी हिल्स पीर मोहल्ला, ढकोली जीरकपुर, सासनगर मोहाली, पंजाब दर्ज दिखा।

जांच में सामने आया- दिल्ली से बदला गया पता विधायक ने कहा कि एड्रेस बदलने के लिए मेरे फोन पर ओटीपी भी आया था, लेकिन ओटीपी कहीं गया नहीं और न ही किसी को बताया। विधायक ने सोमवार को कलेक्टर दिलीप कुमार और एसपी अभिजीत रंजन से लिखित शिकायत की। एसपी ने साइबर सेल को जांच सौंपी। विधायक ने बताया कि अब तक की जांच में पता चला है कि आधार का पता 50 रुपए का चालान बनाकर दिल्ली से बदला गया है। यह पता लगाया जा रहा है कि जीरकपुर में किसका पता जोड़ा गया है।

विधायक बोले – मेरे आसपास संदिग्ध लोग दिखे हैं कटनी, जबलपुर और भोपाल में भी मेरे आसपास कुछ संदिग्ध लोग दिखे हैं। इसलिए ये सिर्फ आधार का मामला नहीं है बल्कि ज्यादा गंभीर मामला है। मुझे लगता है कि जान का खतरा है। धमकियां पहले भी मिलती रही हैं।

विधायक ने आधार में एड्रेस दुरुस्त करा लिया है।

कार्यालय पहुंचकर एड्रेस किया करेक्ट आधार अपडेट करने वाला कर्मचारी बुधवार को विधायक संजय पाठक के कार्यालय पहुंचा। यहां कम्प्यूटर के माध्यम से वेबसाइट पर जाकर एड्रेस करेक्ट किया। इस दौरान विधायक भी मौजूद रहे।

एएसपी संतोष डेहरिया ने बताया-

आधार में बदलाव करने वाले का पता लगाया जा रहा है। अभी तक की जांच में दिल्ली के छेड़छाड़ होने का पता चला है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

कलेक्टर दिलीप कुमार यादव का कहना है कि..

विधायक संजय पाठक द्वारा आधार में पता बदले जाने की शिकायत की गई है। ई-गर्वनेंस प्रबंधक को जांच के लिए कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *